सांसद संजय सेठ सहित कोरोना जांच करने वाले 3 डॉक्टर हुए पॉजिटिव
न्यूज़ बी रिपोर्टर ,रांची : राजधानी रांची में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को जांच रिपोर्ट में रांची के सांसद संजय सेठ सहित और रिम्स के 3 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए। रिम्स के यह तीनों डॉक्टर माइक्रोबायोलॉजी विभाग के हैं। जहां पर हर दिन हजारों कोरोना के सैंपल की जांच की जाती है। दूसरी ओर सांसद संजय सेठ ने अपना सैंपल गुरुवार को दिया था। इसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और उन्हें आइसोलेट रहने की सलाह दी गई है। संजय सेठ ने बताया कि वह होम आइसोलेशन में रहेंगे।
शुक्रवार को मिले 12 से अधिक कोरोना के मरीज
शुक्रवार को रिम्स में एक दर्जन से अधिक लोग निकले हैं पॉजिटिव। इन सभी में टीम डॉक्टर शामिल है और बाकी कुछ नर्सिंग स्टाफ स्टूडेंट और मरीज शामिल है। मालूम हो कि बुधवार को रिम्स के 7 डॉक्टर संक्रमित पाए गए थे जबकि गुरुवार को तीन लोग संक्रमित हुए थे। इसके बाद ड्रीम्स में अभी तक 13 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव से संक्रमित हो चुके हैं।
अस्पताल में लगातार पॉजिटिव केस मिलने के बाद अब अस्पताल परिसर में के कोरोना बचाओ को लेकर गाइडलाइन संबंधी सूचना लगाई जा रही है। साथी साथ ही पीपीई किट के पहनने व खोलने को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को दिशा निर्देश दिया गया है और इन दिशानिर्देश को ट्रॉमा सेंटर इमरजेंसी व विभिन्न वार्ड के बाहर दीवारों में चिपकाया जा रहा है।
ट्रॉमा सेंटर में शुक्रवार को 6 नए मरीज संक्रमित भर्ती
रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में शुक्रवार को 6 नए मरीज संक्रमित मरीजों को भर्ती कराया गया। इसके बाद कुल मरीजों की संख्या 11 हो गई है। इन सभी मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड में रखा गया है और फिलहाल इनमें से कोई भी मरीज गंभीर स्थिति में नहीं है। दूसरी ओर आज पेईंग वार्ड में भी दो डॉक्टरों को भर्ती कराया गया है जहां उनकी स्थिति भी खतरे से बाहर बताई जा रही है। मालूम हो कि प्रबंधन की ओर से गंभीर मरीजों के लिए इलाज की व्यवस्था ट्रामा सेंटर में की गई है जहां पर वेंटिलेटर की व्यवस्था है।