सड़क दुर्घटना में सीआरपीएफ इंस्पेक्टर की बेटी की मौत, पत्नी गंभीर
बेटी साकची में अपनी मां के साथ पिता के लिए खाना लेकर जा रही थी
-साक्षी खुद चला रही थी स्कूटी, बेरमाद रिंगरोड कटिंग के पास बोलेरो ने लिया चपेट में
न्यूज़ बी रिपोर्टर, तुपुदाना: तुपुदाना थाना क्षेत्र के बेरमाद रिंगरोड पर मंगलवार की दोपहर मालवाहक बोलेरो(जेएच01 डीडब्लू 1974) की चपेट में आने से सीआरपीएफ इंस्पेक्टर संपत मंडल की बेटी की दर्दनाक मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना दोपहर दो बजे के आसपास की है। मृतका साक्षी अपनी मां के साथ स्कूटी से अपने पिता को खाना पहुंचाने सैंबो स्थित कैंप जा रही थी। स्कूटी साक्षी चला रही थी। इसी दौरान बेरमाद कटिंग के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बोलेरो ने रौंद दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से साक्षी की मौत हो गई जबकि जवान की पत्नी के पैर की हड्डी चकनाचूर हो गई। आनन-फानन में दोनों को नजदीक के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां साक्षी को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, प्राथमिक उपचार के बाद जवान की पत्नी को बेहतर इलाज के रिम्स रेफर कर दिया है।
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही सीआरपीएफ के कमांडेंट सहित कई कर्मी तुपुदाना थाना पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपित ड्राइवर सजाउद्दीन कुरैसी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित लोहरदगा के बगरु का रहने वाला है। पुलिस ने उक्त बोलेरो को भी जब्त कर तुपुदाना थाना ले आयी है।
देवघर के रहने वाले हैं संपत, सैंबों कैंप में कर रहे थे स्वास्थ्य लाभ : जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ इंस्पेक्टर संपत मंडल मूलरूप से देवघर के जगतपुर के रहने वाले हैं। रांची में चापाटोली में किराये की मकान में परिवार के साथ रहते हैं। उनका एक बेटा और एक बेटी है। बेटा कहीं बाहर पढ़ता है। जबकि बेटी साक्षी रांची में ही रहकर पढ़ाई करती थी। संपत मंडल को कैंसर हो गया था। राज अस्पताल में इलाज के उपरांत सीआरपीएफ कैंप स्थित हॉस्पीटल में डॉक्टर की निगरानी में हैं। पत्नी और बेटी ही प्रतिदिन अपने घर से खाना लाती थी।