दो कट्ठा जमीन के नाम पर कारोबारी दोस्त ने ठग लिए 20 लाख, गिरफ्तार कर भेजा जेल
पटना का रहने वाला है आरोपित जमीन कारोबारी रवि रंजन
हरमू निवासी शिक्षक प्रकाश कुमार ने सितंबर में दर्ज कराई थी प्राथमिकी
अदालत से गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद हुई गिरफ्तारी
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची: राजधानी रांची में दो कट्ठा जमीन देने के नाम पर कारोबारी दोस्त ने ही 20 लाख रुपये ठग लिए। भुक्तभोगी प्रकाश कुमार हरमू के रहने वाले हैं। वे शिक्षण कार्य से जुड़े हैं। पटना के बेली रोड निवासी जमीन कारोबारी रवि रंजन कुमार ने दो कट्ठा जमीन के बदले अग्रिम के एवज में 20 लाख रुपये लिया। पैसा लेने के बाद रवि रंजन जमीन देने से मना कर दिया। पैसा वापस लौटाने का दबाव डालने पर रवि रंजन ने एक चेक दिया जो कि बाउंस हो गया। इसके बाद कई बार पैसे लौटाने को कहा लेकिन आरोपित बार-बार टाल रहा था। थक-हार कर प्रकाश कुमार ने चार नवंबर 2021 को रवि रंजन के खिलाफ धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कराई। न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद अरगोड़ा थाना पुलिस की एक टीम पटना पहुंचकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद मंगलवार को आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
पुलिस से बचने के लिए बार-बार बदल रहा था ठिकाना—
अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए आरोपित लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। ऐसे में उसके पीछे गुप्तचर लगाये गए। जैसे ही पुलिस को उसकी खबर मिली पटना में मौजूद अरगोड़ा थाना पुलिस की टीम ने धर दबोचा। छापामारी टीम में दारोगा सुमित कुमार सिंह, उपेन्द्र कुमार सिंह, दिलीप कुमार आदि शामिल थे।