Home > Crime > फर्जी पुलिस अधिकारी बन तीन दुकानों से की ठगी, शिकायत दर्ज

फर्जी पुलिस अधिकारी बन तीन दुकानों से की ठगी, शिकायत दर्ज

फर्जी पुलिस अधिकारी बन तीन दुकानों से की ठगी, शिकायत दर्ज
-दो माेबाइल दुकानदार और एक ज्वेलरी शॉप को बनाया निशाना
-सामान के बदले पीटीएम से किया था भुगतान, खाते में नहीं आया पैसा
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची:
राजधानी में फर्जी पुलिस अधिकारी बन कर दुकानदारों को चूना लगाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में तीन कारोबारियों ने अज्ञात ठग के खिलाफ लोअर बाजार थाना में शिकायत दर्ज कराई है। कारोबारियों के अनुसार ठग खुद को पुलिस अधिकारी बताकर सामान खरीदा। सामान के बदले पेटीएम से भुगतान किया लेकिन खाते में पैसे नहीं आये। छानबीन के बाद कारोबारियों पता चला कि वे ठगे गए। लोअर बाजार थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। छानबीन के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
दो मोबाइल दुकान और जेवर कारोबारी को बनाया निशाना : पुलिस के अनुसार, ठग ने दो मोबाइल दुकानदार और एक जेवर कारोबारी को निशाना बनाया है। फर्जी पुलिस अधिकारी बारी-बारी से दोनों मोबाइल दुकान से मोबाइल लिया जबकि एक ज्वेलरी शॉप से जेवर ठग लिए। तीनों ही दुकानदारों ने पुलिस को बताया कि उसने पेटीएम से पैसे का भुगतान किया था। खाते में पैसे नहीं आने पर दुकानदारों ने संपर्क करने की काेशिश लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!