कोर्ट मास्टर से रंगदारी मांगने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची: सुखदेव नगर थाना पुलिस ने झारखंड हाइकोर्ट के कोर्ट मास्टर चंदन कुमार से 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में मंगलवार को दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। गिरफ्त में आए बदमाशों में कांके का रहने वाला कलीम अंसारी और राज कुमार गंझू शामिल हैं। पुलिस ने रंगदारी में प्रयुक्त मोबाइल और सिमकार्ड भी बरामद कर लिया है। पूछताछ में आरोपितों ने रंगदारी मांगने की बात कुबूल कर ली है।
गौरतलब है कि खुद को कालिया बताने वाले अज्ञात अपराधी ने शिवपुरी निवासी झारखंड हाईकोर्ट के कोर्ट मास्टर चंदन कुमार के सरकारी मोबाइल पर फोन कर 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद 26 दिसंबर को कोर्ट मास्टर ने सुखदेवनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।