Home > Ranchi > डोर टू डोर कचरा उठाव की गाड़ियों में लगेगा जीपीएस सिस्टम

डोर टू डोर कचरा उठाव की गाड़ियों में लगेगा जीपीएस सिस्टम



न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची :
राजधानी की सफाई व्यवस्था को सुधारने की कोशिश शुरू हो गई है। इसके लिए घर-घर से कचरा उठाव में लगी गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा। इससे डोर टू डोर कचरा उठाव में लगी गाड़ियों की निगरानी होगी। जीपीएस लगने के बाद कचरा उठाने में लगी गाड़ियाें के जरिए अनियमितता नहीं बरती जा सकेगी। रांची में में डोर टू डोर कचरा उठाव में निगम की 200 गाड़ियां लगी हैं।

अभी कुछ गाड़ियों को लेकर अनियमितता की कंप्लेन नगर निगम को मिल रही है। ड्राइवरों पर आरोप है कि वह नियमित तौर से कचरा उठाव नहीं करते। शर्त के अनुसार चक्कर नहीं लगाते। जीपीएस लगने के बाद गाड़ियों पर तैनात कर्मचारी और ड्राइवर अनियमितता नहीं कर सकेंगे। सभी गाड़ियों को जोर टु डोर जाकर कचरा उठाव करना होगा।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!