पंडरा में तीन करोड़ रुपए कीमत का कफ सिरप बरामद
पंडरा ओपी क्षेत्र में ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट की बड़ी कार्रवाई
1500 पेटी प्रतिबंधित दवाएं जब्त
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : पंडरा ओपी क्षेत्र में ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट की बड़ी कार्रवाई की गई है। क्षेत्र से लगभग 3 करोड़ की नशीले दवाइयां बरामद की गई है। टीम ने एक गोदाम से लगभग 1500 पेटी नशीले दवाएं जब्त की हैं। सभी प्रतिबंधित कफ सिरप हैं। इस कार्रवाई के दौरान प्रोपराइटर फरार हो गया है। टीम के द्वारा बड़ी सफलता हासिल की गई है। इसके पहले भी टीम के द्वारा कार्रवाई की गई है। लेकिन इतनी बड़ी संख्या में दवाएं जब्त नहीं हुई थीं। क्षेत्रों में प्रतिबंधित दवाई की बिक्री के बाद चोरी-छिपे खपाए जा रही नशीली दवा की खेप की सूचना पर प्रशासन ने छापामारी कर कार्रवाई की। वहीं पुलिस मामले में शामिल आरोपी की खोजबीन कर रही है। इस कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों को चिह्नित करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।