Home > Railway > मालगाड़ी का ब्रेक खराब होने के बाद प्वाइंट पर नहीं रुक सकी ट्रेन, हो गया हादसा

मालगाड़ी का ब्रेक खराब होने के बाद प्वाइंट पर नहीं रुक सकी ट्रेन, हो गया हादसा

मालगाड़ी का ब्रेक खराब होने के बाद प्वाइंट पर नहीं रुक सकी ट्रेन, हो गया हादसा
रेलवे मुख्यालय से पहुंची जांच टीम, दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर टीम ने की जांच
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची :
हटिया -बंडामुंडा सेक्शन में शनिवार की रात दो मालगाड़ी के बीच हुई दुर्घटना की जांच को लेकर रविवार को दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय से जांच टीम पहुंची। जो दुर्घटना स्थल पहुंचकर अपनी जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि राउरकेला से बोकारो जा रही ट्रेन का ब्रेक काम नहीं करने से दोनों मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हुई। ब्रेक नहीं लगने के कारण ट्रेन को सिग्नल प्वाइंट पार कर गई और दूसरी मालगाड़ी से टकरा गई। क्योंकि मालगाड़ी की गति 40 किलोमीटर प्रति घंटे थी। अंतत: मालगाड़ी में बैठे लोको पायलट और असिस्टेंट लोको पायलट को इंजन से कूदकर जान बचानी पड़ी।
फिलहाल सोमवार को जांच टीम ट्रायल कर फिर से दुर्घटना संबंधित जानकारी जुटाएगी। इसके पूर्व टीम ने रेलवे के पदाधिकारी और कर्मचारियों से बातचीत कर दुर्घटना संबंधित जानकारी ली। टीम में पीसीएसओ सुदीप मुखोपाध्याय, सीइएलइ आरके तिवारी, सीआरएसइ डॉ. एसके शर्मा, सीएफटीएम मनोज कुमार और सीटीई शैलेंद्र शामिल थे।
ट्रेनों का परिचालन हुआ प्रभावित :रांची रेल मंडल के हटिया – राउरकेला रेल खंड पर पकरा – कुरकुरा स्टेशन के बीच दो मालगाडिय़ों के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया। साथ ही कुछ ट्रेनों को रद और तो कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया । ट्रेन संख्या 18451 हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 16.00 बजे के स्थान पर 150 मिनट विलंब से यानि 18.30 बजे हटिया से प्रस्थान किया। ट्रेन संख्या 12835 हटिया – यशवंतपुर एक्सप्रेस रविवार को अपने निर्धारित समय 18.25 बजे के स्थान पर 35 मिनट विलंब से यानि 19.00 बजे हटिया से खुली।

परिवर्तित मार्ग से ट्रेनों का हुआ परिचालन :ट्रेन संख्या 13351 धनबाद – अल्लापुजा पुजा एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग मुरी – रांची – नुआगांव – राउरकेला के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुरी – चांडिल – चक्रधरपुर – राउरकेला होकर चली। ट्रेन संख्या 18311 संबलपुर – बनारस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग राउरकेला – नुआगांव – हटिया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग राउरकेला – चक्रधरपुर – चांडिल – मुरी होकर चलेगी।

कुछ ट्रेनें रहीं रद :ट्रेन दुर्घटना के कारण ट्रेन संख्या 18176 झाड़सुगुड़ा – हटिया मेमू , ट्रेन संख्या 18175 हटिया – झाड़सुगुड़ा मेमू, ट्रेन संख्या 08150 राउरकेला – हटिया पैसेंजर रविवार को रद रही। ट्रेन संख्या 08149 हटिया – राउरकेला पैसेंजर ट्रेन रद रही।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!