Home > India > 11 जनवरी से 25 जनवरी तक राज्य में के एदार ए शरिया आयोजित करेगा सम्मेलन, तैयारी जोरों पर

11 जनवरी से 25 जनवरी तक राज्य में के एदार ए शरिया आयोजित करेगा सम्मेलन, तैयारी जोरों पर

11 जनवरी से 25 जनवरी तक राज्य में के एदार ए शरिया आयोजित करेगा सम्मेलन, तैयारी जोरों पर
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची
: राज्य के विभिन्न जिलों में 11 जनवरी से लेकर 25 जनवरी तक एदार ए शरिया के तत्वावधान में मिल्ली कन्वेंशन यानी समारोह का आयोजन होगा। इन समारोह में उलमा के अलावा बुद्धिजीवी भी शामिल होंगे। इस समारोह की तैयारी एदार ए शरिया ने शुरू कर दी है। तैयारी का जायजा लेने के लिए रविवार को एदार ए शरिया के नाजिम ए आला में मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी की अध्यक्षता में हिंद पीढ़ी स्थित एदार ए शरिया के कार्यालय में बैठक हुई। इसमें समारोह को लेकर चर्चा हुई। जिन स्थानों पर कन्वेंशन का आयोजन हो रहा है, वहां पर 11 से लेकर 15 संयोजक तैनात किए जा रहे हैं। ताकि समारोह का आयोजन अच्छे से हो सके। रांची में उलमा के दौरे और समारोह को लेकर 21 सदस्यों वाली संयोजक मंडली बनाई गई है। इस संयोजक मंडल की बैठक 30 दिसंबर को दरगाह परिसर स्थित में होगी। एरिया के तत्वावधान में 11 जनवरी से 25 जनवरी तक होने वाले समारोह जमशेदपुर, गुमला, डाल्टनगंज, गढ़वा, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, बोकारो, चास, धनबाद, जामताड़ा, पालोजोरी, दुमका, पाकुड़, बरहरवा, तीन पहाड़, राज महल, देवघर, मधुपुर, गिरिडीह, राजधनवार, कोडरमा, बरही, बगोदर, डुमरी, हजारीबाग, मांडू, रामगढ़, चक्रधरपुर, घाटशिला, मुसाबनी, और रांची में होंगी। तैयारी का जायजा लेने वाली इस बैठक में मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी के अलावा मौलाना नसीम उद्दीन खान, कारी मुफ्ती मौलाना गुलाम हैदर, कारी अब्दुल्लाह खान, मोहम्मद आसिफ, हाफिज जावेद आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!