Home > Business > नागा बाबा खटाल सब्जी मार्केट के लिए आज आवेदन का आखिरी दिन

नागा बाबा खटाल सब्जी मार्केट के लिए आज आवेदन का आखिरी दिन

नागा बाबा खटाल सब्जी मार्केट के लिए आज आवेदन का आखिरी दिन

रांची नगर निगम के ग्राउंड फ्लोर पर काउंटर पर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कर सकते हैं आवेदन
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची :
राजधानी के रातू रोड पर नवनिर्मित नागा बाबा खटाल सब्जी मार्केट में दुकान आवंटन के लिए सोमवार को आखिरी तारीख है। रांची नगर निगम के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित काउंटर पर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक फुटपाथ दुकानदार दुकान आवंटन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद मंगलवार को रांची नगर निगम के अधिकारी बैठक कर लाटरी की तारीख तय करेंगे। उसी दिन दुकानों का आवंटन भी किया जाएगा।
नागा बाबा खटाल सब्जी मार्केट में रांची नगर निगम ने 382 दुकानें बनाई हैं। इन्हीं दुकानों को फुटपाथ दुकानदारों को आवंटित किया जाना है। नागा बाबा खटाल में सिर्फ सब्जी और फल विक्रेताओं को ही दुकानें आवंटित की जाएंगी। अभी तक दुकान आवंटन के लिए कुल 595 आवेदन आए हैं। इनमें से 211 आवेदनकर्ता ही नागाबाबा खटाल के पास फुटपाथ दुकान लगाते हैं। बाकी अन्य लोग इधर-उधर के रहने वाले हैं। जिन्होंने यहां आवेदन कर दिया है। माना जा रहा है कि सिर्फ नागा बाबा खटाल के आसपास सब्जी बेचने वाले फुटपाथ दुकानदारों को भी दुकानें मिलेंगी। उन दुकानदारों को ही दुकानें मिलेंगी, जिनका नाम साल 2016 की सर्वे सूची में है। इस सर्वे सूची को रांची की टाउन वेंडिंग कमेटी और रांची नगर निगम बोर्ड से मंजूरी मिली हुई है। इसी को आधार मानकर नागा बाबा सब्जी मार्केट में दुकानदारों का आवंटन होगा।
दुकानों का आकार घटाने का लग रहा आरोप
कुछ फुटपाथ दुकानदारों के नेताओं का आरोप है की नागा बाबा सब्जी मार्केट में दुकानों का आकार कम कर दिया गया है। तीन फीट के आकार में ही दुकान का आकार तय कर दिया गया है। एक दुकान में बीच में लाइन खींच दी गई है। दुकानदारों का कहना है कि इतनी छोटी दुकान में वह कहां सामान रखेंगे। उनकी मांग है कि दुकानाें का आकार बढ़ाना चाहिए। जबकि, रांची नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि यह आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है। दुकान का आकार नहीं घटाया गया। दुकानों का आकार 6 फीट बाई 4 फीट में रखा गया है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!