पिपरटोली में देर रात से लापता 11वीं की छात्रा का कुएं से बरामद हुआ शव
– परिजनों ने हत्या की जताई आशंका, पुलिस से मुआवजा की मांग
– पुलिस ने कथित नाबालिग प्रेमी को पकड़ा, हो रही पूछताछ
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची :अरगोड़ा थाना क्षेत्र के पिपरटोली में शुक्रवार रात से गायब 19 वर्षीय युवती का शव घर के नजदीक एक कुएं से बरामद हुआ है। मृतका मनीषा टोप्पो उर्फ पुतली 11वीं की छात्रा थी। मृतका के पिता मंगल टोप्पो खेती-बाड़ी करते हैं। सुबह तक मनीषा के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरु की। छानबीन के दौरान घर के कुछ दूरी पर स्थित कुएं के पास मनीषा का का जूता और टोपी मिला। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना अरगोड़ा थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची और गोरा थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से कुए की तलाशी ली। तलाशी के दौरान मनीषा का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। वहीं मृतका के पिता मंगल तोपों के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। संदेह के आधार पर मृतका के कथित नाबालिग प्रेमी को थाने लाकर पूछताछ किया जा रहा है।
अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा। हालांकि, पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।
देर रात प्रेमी के साथ देखी गई थी युवती
मनीषा टोप्पो रात 10 बजे के आसपास अपने घर से निकली थी। उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी। छानबीन करने पहुंची पुलिस टीम को स्थानीय लोगों ने बताया है कि देर रात मृत का अपने कथित प्रेमी के साथ बात कर रही थी। संभावना जताई जा रही है कि बातचीत के दौरान दोनों में अनबन हुई और गुस्से में आकर मनीषा ने कुएं में छलांग लगा दी।
मुआवजे की मांग पर अड़ा परिजन
घटना के बाद स्थानीय लोगों के साथ बड़ी संख्या में मृतका के परिजन थाने पहुंचे। परिजनों का कहना था कि मनीषा की हत्या हुई है। परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े हुए थे। हालांकि पुलिस के काफी समझाने बुझाने के बाद लोग माने। निष्पक्ष जांच और आरोपित को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन देकर लोगों को थाने से विदा किया गया।