आपसी विवाद में पड़ोसी पर तलवार से हमला, एक आरोपित को पुलिस ने भेजा जेल
-कहासुनी के बाद तलवार भांजने लगा आरोपित, हमले में तीन लोग हो गए थे घायल
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची: बरियातू थाना क्षेत्र के हरिहर सिंह रोड में आपसी विवाद में तीन भाईयों ने पड़ोसी पर तलवार से हमला कर दिया। घटना 16 दिसंबर की रात की है। आसपास रहने वाले हीरालाल राय और पटना खटाल में रहने वाला भरत राय के परिवार में बकझक हो गई थी। देखते-देखते दोनों परिवार आमने-सामने आ गया। बात हाथापायी तक पहुंच गई। इसी बीच भरत राय एवं उनके दोनों भाई गणेश राय और शत्रुघ्न राय तलवार, लाठी-डंडा लेकर हीरालाल एवं उनके परिजनों पर टूट पड़े। तलवार के हमले से हीरालाल राय के अलावा अन्य लोग भी घायल हो गए। सभी को रिम्स में भर्ती क्राया गया। हालांकि, घायलों की स्थिति ठीक है। मारपीट को लेकर हीरालाल राय के बयान पर तीनों भाईयों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पुलिस के पहुंचने से पहले तीनों आरोपित फरार हो गए थे। शनिवार को बरियातू थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर शत्रुघ्न राय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में होटवार जेल भेज दिया। वहीं, अन्य दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
कानाफुसी को लेकर शुरु हुआ विवाद, तलवार चलने तक पहुंची
पुलिस के अनुसार विवाद की जड़ कानाफुसी है। पूछताछ में पीड़ित पक्ष की ओर से बताया गया कि हमलावर पक्ष के लोगों को शक था कि ये लोग मेरा घर तोड़ रहा है। आपस में फूट डालने के लिए के लिए परिवार के लोगों को भड़का रहा है। हीरालाल ने आरोप लगाया है कि भरत राय एवं उनके परिवार के लोगों अक्सर झगड़ा करता है। पुलिस से जान माल की सुरक्षा की मांग की है।