न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची: जेपीएससी पीटी परीक्षा के विरोध में मोरहाबादी के बापू वाटिका के पास धरने पर बैठे आंदोलनकारियों को शुक्रवार की देर रात पुलिस ने हटा दिया। रात दो बजे के आसपास लालपुर थाना की पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। इन्हें ओरमांझी ले जाया गया। बाद में पुलिस ने सभी आंदोलनकारियों को पीआर बांड भरवा कर छोड़ दिया। एसडीएम ने मोरहाबादी मैदान में धारा 144 लगा दी गई है। किसी भी प्रकार के धरना, प्रदर्शन व भीड़ पर रोक लगा दी गई है।