Home > India > ट्रैक पर घंटों पड़ी रही लाश, ऊपर से गुजर गई कई ट्रेनें

ट्रैक पर घंटों पड़ी रही लाश, ऊपर से गुजर गई कई ट्रेनें

ट्रैक पर घंटों पड़ी रही लाश, ऊपर से गुजर गई कई ट्रेनें
कई घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची जीआरपी, वृद्ध ने ट्रेन से कूद कर कर ली थी आत्महत्या
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची :
रांची रेलवे स्टेशन के करीब रांची-लोहरदगा ट्रेन से कूद कर एक वृद्ध ने आत्महत्या कर ली। उसकी पहचान रांची के रिसालदर नगर के रहने वाले 62 वर्षीय गुलाब रब्बानी के रूप में हुई है। वृद्ध का शव पटरी पर कई घंटे तक पड़ा रहा। लोगों ने घटना की जानकारी जीआरपी को दे दी थी। इसके बाद भी जीआरपी के प्रभारी मौके पर नहीं पहुंचे। यही नहीं, जीआरपी से कोई सिपाही भी मौके पर नहीं पहुंचा। शव यूं ही रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा। शव के ऊपर से कई ट्रेनें गुजर गईं। जीआरपी की इस लापरवाही से उसकी छवि काफी खराब हुई है। इलाके के लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी संवेदनहीनता जीआरपी ने दिखाई है।
झारखंड की राजधानी रांची में रेल प्रबंधन की बड़ी चूक देखने को मिली है। रेलवे ट्रेक पर घंटों तक शव पड़ा रहा और ट्रेन ट्रैक से गुजरती रही। दुर्घटना के कई घटों के बाद शव को ट्रेक पर से हटाया गया। गवर्नमेंट रेलवे पुलिस से इस बारे में जब सवाल किया गया तो उनका जवाब भी लापरवाही को दर्शाने के लिए काफी था। जीआरपी ने कहा कि शव की पहचान नहीं हो पाई थी। इस वजह से शव को उठाने में देरी हुई। वहीं, इंचार्ज रूपेश सिंह ने बताया कि सूचना मिलने और पहचान कराने तक कई प्रावधान होते हैं, जिस कारण से देरी हुई। गुलाब रब्बानी ने रांची-लोहरदगा ट्रेन से कूद कर आत्महत्या कर ली थी। घटना करीब दोपहर तीन बजे के आसपास की है। जिसके बाद शव के ऊपर से कई ट्रेन गुजर गई, मगर रेल प्रशासन ने उसे उठाना उचित नहीं समझा और कई घंटो के बाद शव को ट्रेक से हटाया गया।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!