Home > India > मांडर थाना पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी चार युवकों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

मांडर थाना पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी चार युवकों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

मांडर थाना पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी चार युवकों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
जागरण संवाददाता, रांची :
मांडर थाना क्षेत्र के एक किशोरी से दुष्कर्म करने के आरोपी चार युवकों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार कर जेल भेजे गए युवकों में मांडर थाना क्षेत्र के गुडगुडजारी गांव का बुलेट उरांव इसी गांव का प्रदीप उरांव, रोशन टोप्पो और चायने उरांव है। इन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मंगलवार को नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी। बताते हैं कि एक किशोरी अपनी तीन सहेलियों के साथ पड़ोस में शादी समारोह में शामिल होने गई थी। वह रात को वापस लौट रही थी। तभी इन युवकों ने किशोरी को घेर लिया। डरा धमकाकर सहेलियों को भगा दिया और किशोरी को जबरन उठाकर गांव के कुछ दूर एक नदी किनारे ले गए। यहां बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया गया था। ग्रामीण एसपी मोहम्मद नौशाद आलम ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए मांडर थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की थी। पुलिस ने छापामारी कर 4 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!