Home > India > पत्थर लदे ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती

पत्थर लदे ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती

पत्थर लदे ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती
नाराज ग्रामीणों ने ट्रक रोक किया सड़क जाम, क्रशर मालिक द्वारा इलाज कराने के आश्वासन पर माने लोग
न्यूज़ बी रिपोर्टर, तुपुदाना:
तुपुदाना ओपी क्षेत्र के ढूंडीगड़ा गांव के पास पत्थर लदे हाइवा ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इससे बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना रविवार की रात नौ बजे की है। पत्थर लदा हाईवा तेज गति से ढूंढीगड़ा गांव से गुजर रहा था। तभी बेकाबू होकर बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक चला रहे युवक सूरज उरांव को गंभीर चोट लगी है। बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। आनन-फानन में घायल को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक को रोक कर सड़क जाम कर दी। ट्रक रोके जाने की सूचना पर क्रशर मालिक मौके पर पहुंचे। घायल का उपचार कराने के आश्वासन दिया। इसके बाद लोग मानें। इसकी जानकारी तुपुदाना ओपी पुलिस को भी दी गई। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव से दिन रात हाइवा की आवाजाही होती है। बड़े-बड़े पत्थर लदे होने के बाद भी हाइवा की रफ्तार काफी तेज होती है। इस कारण आए दिन सड़क दुर्घटना होती है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!