बुंडू में सूर्य मंदिर का ताला तोड़ कर दान पेटी चुराने की कोशिश
चोरों ने बुंडू में सूर्य मन्दिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़ा
ग्रामीण एसपी ने बुंडू डीएसपी को दिए जांच के निर्देश
मंदिर प्रबंधन से सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील
न्यूज़ बी रिपोर्टर, बुंडू: शनिवार रात दो बजे के आसपास चोरों ने बुंडू स्थित प्रसिद्ध सूर्य मंदिर को निशाना बनाया। मुख्यद्वार का ताला तोड़कर चोर मंदिर के अंदर घुस गए। दानपेटी का ताला तोड़ने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान खटखट की आवाज सुनकर सुरक्षा प्रहरी की नींद खुल गई। प्रहरी की आवाज सुनकर चोर भाग निकले। इस मामले में रविवार को मंदिर के पुजारी के बयान पर बुंडू थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ सनहा दर्ज कराई गई है।
जानकारी के अनुसार रात में ठंड के कारण मंदिर के निजी सुरक्षा प्रहरी सो गये थे। वहीं, रात गहराने पर तीन-चार की संख्या में आये चोर मंदिर के मुख्य दरवाजा का ताला तोड़ने में सफल हो गए। हालांकि, प्रहरी की नींद टूट जाने की वजह चोर दानपेटी से चोरी नहीं कर पाए। घटना के संबंध में संस्कृति विहार के संयोजक प्रमोद कुमार ने बताया कि मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़ने के बाद चोर दानपेटी को काटने का प्रयास कर रहे थे। सुरक्षा कर्मी की सजगता से चोर भाग गए। प्रमोद कुमार ने कहा कि मंदिर के इतिहास में इस तरह के चोरी के प्रयास की यह पहली घटना है। धार्मिक स्थानों में इस तरह की घटना होना दुःखद है।
मंदिर के आसपास रात्रि गश्ती बढ़ाने का दिया निर्देश : चोरी के प्रयास की सूचना पर रविवार को ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बुंडू डीएसपी को पूरे मामले की गहनता से जांच करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जल्द चोर पकड़े जाएंगे। साथ ही, उन्होंने बुंडू थाना प्रभारी को अपने इलाके के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। धार्मिक स्थल के आसपास नियमित रूप से रात्रि गश्त लगाने को कहा है। कहा कि मंदिर प्रबंधन से परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगवाने की अपील की है।