Home > India > बाल कैदी से मारपीट की सूचना पर सुधार गृह पहुंची मां, जमकर किया हंगामा

बाल कैदी से मारपीट की सूचना पर सुधार गृह पहुंची मां, जमकर किया हंगामा

बाल कैदी से मारपीट की सूचना पर सुधार गृह पहुंची मां, जमकर किया हंगामा
मेडिकल जांच में मारपीट का आरोप निकला निराधार, मारपीट की वायरल वीडियो की हो रही जांच
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची:
डुमरदगा स्थित बाल सुधार गृह में बाल कैदियों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद शनिवार को हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई। दोपहर 12.30 बजे वीडियो देखकर एक बाल कैदी की मां सुधार गृह पहुंचकर बेटे से भेंट कराने की जिद करने लगी। बाल कैदी की मां ने सुधार गृह के प्रबंधक से वीडियो दिखाते हुए कहा कि यहां से निकले एक बच्चे ने बताया कि उसके बेटे के साथ अंदर इसी तरह बेरहमी से मारपीट की जाती है।
बाहर निकले बाल कैदी ने महिला से यहां तक कहा कि अपने बच्चे को बाहर निकाल लीजिए, नहीं तो कभी भी उसके साथ कुछ भी हो सकता है। महिला का आरोप है कि उसके बेटे की इतनी पिटाई की गई कि पेट में अल्सर हो गया। उसके शौच में खून आ रहा है। महिला द्वारा हंगामा करने की सूचना पर सदर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो दल बल के साथ बाल सुधार गृह पहुंचे। थानेदार ने महिला को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन महिला नहीं मानी।
महिला कि शिकायत पर बाल सुधार गृह के प्रबंधन ने बाल कैदी की मेडिकल जांच कराई गई। थानेदार के अनुसार मेडिकल जांच में मारपीट की पुष्टि नहीं हुई है। उसे अल्सर है जिसका इलाज कराया जा रहा है। दवा भी दिए गए हैं लेकिन बाल कैदी नियमित रूप से दवा नहीं खाता है। इससे परेशान बढ़ी है।मारपीट करने वाले बाल कैदियों को अन्यत्र भेजने की तैयारी
महिला द्वारा उपलब्ध कराए गए वायरल वीडियो की जांच की गई। वीडियो में 4-5 बाल कैदी एक को पीट रहे थे लेकिन ये छह माह पुराना है। दरअसल बीते जून माह में एक बाल कैदी सुधारगृह से भाग गया था जिसे पुलिस ने दोबारा पकड़ कर अंदर किया। वहीं, इस घटना के बाद पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी थी। इससे अन्य बाल कैदी नाराज थे। जब भागने वाले बाल कैदी को दोबारा अंदर किया गया तो मौका पाकर 4-5 बाल कैदियों ने पिटाई की थी। प्रबंधन ने मारपीट की घटना को गंभीरता से लिया है। बताया जा रहा है कि मारपीट करने में शामिल बाल कैदियों को दूसरे बाल सुधार गृह भेजा जाएगा।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!