रिम्स में संक्रमितों के इलाज के लिए पर्याप्त संख्या में कार्यबलों को कराया जाएगा उपलब्ध
ओमिक्रोन अलर्ट: रिम्स निदेशक ने न्यू ट्रामा सेंटर का किया निरीक्षण, किया मंथन
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर रिम्स को अलर्ट पर रखा गया है। इसी कड़ी में रिम्स निदेशक डा कामेश्वर प्रसाद ने न्यू ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया और तैयारी को लेकर डाक्टरों के साथ मंथन किया। निदेशक ने संक्रमितों के इलाज के लिए पर्याप्त संख्या में कार्य बलों की उपलब्धता को सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अधीक्षक डा विवेक कश्यप और उपाधीक्षक डा शैलेश त्रिपाठी के साथ न्यू ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि तीसरी लहर को देखते हुए तैयारियों का जायजा लिया गया है और न्यू ट्रामा सेंटर पूरी तरह से तैयार है।
100 बेड के साथ 125 वेंटिलेटर न्यू ट्रामा सेंटर में व्यवस्थित : निदेशक ने बताया कि न्यू ट्रॉमा सेंटर में 100 बेड की व्यवस्था की गई है। साथ ही 125 वेंटिलेटर भी भी तैयार रखा गया है। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन कनेक्शन के विषय में भी ट्रामा सेंटर के चिकित्सक से जानकारी ली गई है। न्यू ट्रामा सेंटर की तैयारी संतोषजनक है और संक्रमितों का इलाज न्यू ट्रॉमा सेंटर में किया जाएगा।