Home > Business > नागा बाबा खटाल सब्जी मार्केट में 18 दिसंबर तक दुकानों की होगी लॉटरी

नागा बाबा खटाल सब्जी मार्केट में 18 दिसंबर तक दुकानों की होगी लॉटरी

नागा बाबा खटाल सब्जी मार्केट में 18 दिसंबर तक दुकानों की होगी लॉटरी

डेढ़ महीने से सब्जी विक्रेताओं को दुकान आवंटन का है इंतजार

346 आवेदन अब तक आए नागा बाबा खटाल के स्टाल के आवंटन के लिए
8 दिसंबर से रांची नगर निगम ले रहा है दुकान आवंटन के लिए आवेदन

–53 सब्जी विक्रेताओं ने 8 दिसंबर को दिया था दुकान आवंटन के लिए आवेदन
–14 दिसंबर तक रांची नगर निगम सब्जी विक्रेताओं से दुकान आवंटन के लिए लेकर आवेदन

–10.84 करोड रुपए की लागत से बनाई गई है नागा बाबा खटाल सब्जी मार्केट
—300 फुटपाथ दुकानदारों को नागा बाबा खटाल वेंडर सब्जी मार्केट में बसाएगा नगर निगम

5901 निबंधित वेंडर है नागा बाबा खटाल के पास
500 वाहनों के खड़े होने की क्षमता है नागा बाबा खटाल सब्जी मार्केट के बेसमेंट की पार्किंग में

198 प्लेटफार्म बनाई जाए गए हैं सब्जी विक्रेताओं को आवंटन के लिए
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची :
नागा बाबा वेजिटेबल मार्केट में दुकानों का आवंटन अगले हफ्ते तक पूरा कर लिया जाएगा इसके लिए 14 दिसंबर तक आए सभी आवेदनों को इकट्ठा कर 20 दिसंबर तक लॉटरी कर ली जाएगी। लॉटरी में ही सभी दुकानों का आवंटन कर दिया जाएगा। नगर आयुक्त मुकेश कुमार के निर्देश पर आठ दिसंबर को रांची नगर निगम ने दुकान आवंटन के लिए आवेदन लेने का काम शुरू किया है। नए वेजिटेबल मार्केट में सब्जी विक्रेताओं के लिए 191 प्लेटफार्म का निर्माण किया गया है। मार्केट के बेसमेंट में पार्किंग की भी सुविधा है। इससे नागा बाबा खटाल मार्केट में सामान खरीदने आए लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो सकेगी। दुकानों का आवंटन होने के बाद रातू रोड स्थित नागाबाबा खटाल सब्जी मार्केट गुलजार हो जाएगा। इसके गुलजार होने से रातू रोड पर यातायात व्यवस्था पटरी पर आ जाएगी। अभी इस रोड पर फुटपाथी दुकानदारों की वजह से सड़क संकरी हो जाती है और जाम लग जाता है। इसी जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए रांची नगर निगम ने नागाबाबा खटाल सब्जी मार्केट का निर्माण किया है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!