पनीर नहीं दिया तो दुकानदार को पीटा, प्राथमिकी दर्ज
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : गोंदा थाना क्षेत्र के कांके रोड स्थित एक दुकान में शनिवार की देर शाम दो युवकों ने संचालक से पनीर की मांग की। दोनों युवकों को नशे में धुत देखकर दुकान संचालक ने पनीर नहीं होने की बात कहते हुए दूसरे दुकान जाने की सलाह दी। इसके बाद दोनों युवक भड़क गए और दुकान संचालक सुबोध नाथ शाह के साथ गाली गलौज करते हुए धमकी देने लगे। दुकान संचालक की मां और बहन समेत अन्य लोगों के मौके पर पहुंच जाने के बाद दोनों युवक वहां से धमकी देते हुए चले गए। लेकिन थोड़ी देर बाद ही अपने अन्य युवकों के साथ पहुंचकर दुकानदार से मारपीट की है। बदमाशों के प्रहार से सुबोध नाथ शाह और उनकी बहन सीमा कुमारी के अलावा परिवार के अन्य लोग घायल हो गए। पीड़ित दुकानदार सुबोध नाथ शाह ने रविवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में सोनू कुमार, गोलू और मनोज ओझा को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।