Home > India > वार्ड नंबर 19 में नगर निगम के कार्यक्रम में महुआ माजी को लेकर हंगामा

वार्ड नंबर 19 में नगर निगम के कार्यक्रम में महुआ माजी को लेकर हंगामा

वार्ड नंबर 19 में नगर निगम के कार्यक्रम में महुआ माजी को लेकर हंगामा
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची :
रांची नगर निगम द्वारा आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को वार्ड नंबर 19 और वार्ड नंबर 20 के कार्यालय में शिविर लगाया गया। वार्ड नंबर 19 में महुआ माजी को आमंत्रित करने के मामले को लेकर हंगामा हुआ। बताते हैं कि नगर निगम के होल्डिंग टैक्स वसूली एजेंसी के कुछ कर्मचारी शिविर में झामुमो महिला मोर्चा की अध्यक्ष महुआ माजी को बुलाने की बात कर रहे थे। उन्होंने वार्ड पार्षद रोशनी खलखो से कहा कि वह शिविर में महुआ माजी को बुलाएं। लेकिन वार्ड पार्षद रोशनी खलखो ने इसका विरोध कर दिया। उन्होंने कहा कि महुआ माजी कोई सरकारी अधिकारी नहीं हैं कि उन्हें बुलाया जाएगा। इस कार्यक्रम में सरकारी पदाधिकारियों को रहना है। ताकि जनता की समस्याओं को हल किया जा सके। बाद में वार्ड पार्षद रोशनी के मोबाइल पर महुआ माजी का फोन आया और उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का प्रचार प्रसार नहीं किया जा रहा है। इस पर वार्ड पार्षद ने जवाब दिया कि कार्यक्रम का प्रचार प्रसार किया गया है। पंपलेट लगाया गया है। प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी नगर निगम की है। वार्ड पार्षद का कहना है कि इसके बाद शांतिपूर्ण तरीके से आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम हुआ। दोनों वार्डो में कुल 158 आवेदन आए। इसके अलावा लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई। वार्ड पार्षद रोशनी खलखो ने बताया कि जरूरतमंदों के बीच कंबल का भी वितरण किया गया।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!