Home > Finance > 1 दिसंबर से 4 दिसंबर तक बिजली विभाग लगाएगा शिविर, खत्म की जाएगी ब्याज की रकम

1 दिसंबर से 4 दिसंबर तक बिजली विभाग लगाएगा शिविर, खत्म की जाएगी ब्याज की रकम

1 दिसंबर से 4 दिसंबर तक बिजली विभाग लगाएगा शिविर, खत्म की जाएगी ब्याज की रकम
जागरण संवाददाता, रांची :
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने भी आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाने का फैसला किया है। यह शिविर एक दिसंबर से लेकर चार दिसंबर तक राजधानी और ग्रामीण इलाकों में लगाया जाएगा। शिविर के तहत एकमुश्त समझौता योजना में बिजली बिल का भुगतान होगा। इस योजना के तहत ब्याज की राशि माफ कर शेष राशि चार किस्तों में उपभोक्ताओं से ली जाएगी। बिजली के नए कनेक्शन संबंधी आवेदन भी लिए जाएंगे। सिंचाई कार्य के लिए बिजली का कनेक्शन लेने के लिए आवेदन लिया जाएगा। बिजली के बिल में अगर कहीं गड़बड़ी है तो उस समस्या का भी निदान होगा। ट्रांसफार्मर जलने की समस्या के बारे में भी शिकायत की जा सकेगी। इसके अलावा बिजली विभाग की अन्य शिकायतों को भी इस शिविर में हल किया जाएगा।
इन जगहों में लगेगा शिविर
1 दिसंबर- बुधवा नामकुम, लाली नामकुम, तिगोई अंबाटोली मांडर, बानापीढ़ी रातू, कोकदारो कांके, मनातू कांके, बारंदा सोनाहातू, मलहन भुइयांडीह तमाड़, कांची बुंडू।
2 दिसंबर- ईचादाम ओरमांझी, हुताप खलारी, बोकरंदा लापुंग, पतराहातू सिल्ली, टुंडूल उत्तरी नगड़ी, हेसल पीढ़ी बुढ़मू, व्यासी चान्हो, टेरो बेड़ो, सलहन, अनगड़ा।
3 दिसंबर- ऊपर कोनकी कांके, मेसरा पूर्वी कांके, लोहातू राहे, फुटकल टोली रातू, मलती मांडर, पंडाडीह सोनाहातू, उलीडीह तमाड़, एदलहातू बुंडू, सीठियो नामकुम।
4 दिसंबर- इटकी पूर्वी इटकी, हुल्सू लापुंग, मायापुर खलारी, राजाडेरा अनगड़ा, बेड़ो, चुट्टुपालु ओरमांझी, लोवादाग सिल्ली, सिलागाई चान्हो, कुदलौंग नगड़ी।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!