आदिवासी जमीन पर कब्जे का आरोप लगा ग्रामीणों ने किया अरगोड़ा थाने का घेराव
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : आदिवासी जमीन पर कब्जे का आरोप लगा केंद्रीय सरना समिति ने मंगलवार को अरगोड़ा थाने का घेराव किया। इस दौरान ग्रामीण आदिवासी जमीन पर कब्जा बंद करो के नारे लगा रहे थे। तकरीबन एक घंटे तक घेराव चला। बाद में थाने से मामले की जांच का आश्वासन दिया गया। सीओ भी अरगोड़ा थाना पहुंचे और लोगों को समझाया कि दोनों पक्षों के कागजात की जांच की जाएगी। जांच निष्पक्ष होगी। इसके बाद प्रदर्शन कर रहे आदिवासी लौट गए।
ग्रामीणों का आरोप है कि अरगोड़ा में रैयती और धार्मिक स्थल की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। आरोप है कि अरगोड़ा थाना की मिलीभगत से जमीन पर कब्जे का काम चल रहा है। ग्रामीण केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की के नेतृत्व में आए थे। अजय तिर्की ने बताया कि राज्य में लगातार आदिवासियों की जमीन पर गैर आदिवासी कब्जा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिस जमीन पर कार्य हो रहा है वह आदिवासियों की जमीन है। उनके पास इसका खतियान है। इस जमीन पर आदिवासी धार्मिक और सामाजिक कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि इसकी सूचना केंद्रीय सरना समिति ने पूर्व में भी थाने को दी थी। लेकिन थाना प्रभारी ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने बताया कि 25 नवंबर को उन्होंने आवेदन दिया था। दूसरी तरफ थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन आने के बाद उन्होंने दोनों पक्षों के कागजात सीओ के पास भेज दिए हैं। थाना प्रभारी का कहना है कि स्वामित्व तय करने का अधिकार थाने को नहीं है। यह अधिकार सीओ को है। सीओ ही तय करेंगे कि यह जमीन किसकी है। उन्होंने कहा कि सीओ से इसकी रिपोर्ट मांगी गई थी। उधर, केंद्रीय सरना समिति के लोगों का कहना है कि रिपोर्ट आने से पहले ही दूसरे पक्ष ने काम करना शुरू कर दिया और पूछने पर बताया कि थाने की स्वीकृति से काम कर रहे हैं। इसीलिए लोग नाराज हो गए और थाने का घेराव कर दिया गया।
—