Home > India > नगड़ी में मनिहारी की दुकान लगाने वाले दुकानदार को बदमाशों ने मारी गोली

नगड़ी में मनिहारी की दुकान लगाने वाले दुकानदार को बदमाशों ने मारी गोली

नगड़ी में मनिहारी की दुकान लगाने वाले दुकानदार को बदमाशों ने मारी गोली
दुकान बंद कर घर जाते समय अंजाम दी गई घटना, जांच में जुटी पुलिस
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची :
नगड़ी थाना क्षेत्र पुराना बाजार टांड़ निवासी मनिहारी की दुकान लगाने वाले 25 वर्षीय दुकानदार अजीत सोनी को बदमाशों ने गोली मार दी है। घटना रविवार की रात 6:30 बजे की है। घटना तब अंजाम दी गई जब अजीत सोनी अपनी टीवीएस मोपेड से नगड़ी चौक से दुकान बंद कर घर जा रहे थे। बताते हैं कि जैसे ही वह रांची गुमला एनएच रोड से दुर्गा मंदिर की ओर जाने वाली सड़क पर मुड़े। नगड़ी अस्पताल के पास पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गए। घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की संख्या दो थी। गोली अजीत सोनी के पीठ में लगी है। गोली लगते ही अजीत सोनी मौके पर गिर गए। गोली आर पार हो गई है। आसपास मौजूद लोग उन्हें उठाकर नगड़ी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ले गए। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें रिम्स रेफर कर दिया। इसके बाद उन्हें रिम्स ले जाया गया। रिम्स में अजीत सोनी का इलाज चल रहा है। उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। रिम्स में डॉक्टर आरएस शर्मा की यूनिट में उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलने पर नगड़ी थाना प्रभारी विनोद कुमार घटनास्थल पर पहुंच गए थे। पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की। लेकिन बदमाशों के बारे में कोई कुछ नहीं बता सका। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। अजीत सोनी ने बताया कि वह नकली बाजार में मनिहारी की दुकान लगाते हैं। दुकान में आर्टिफिशियल ज्वेलरी बेचते हैं। वह दुकान बंद कर घर वापस जा रहे थे। तभी हादसा हुआ। अजीत सोनी ने बताया कि अस्पताल के पास बाइक पर एक बदमाश बैठा हुआ था। जबकि दूसरा बदमाश बाइक से उतर कर घूम रहा था। इसी बदमाश ने उन्हें रोका और गोली मार दी। अजीत सोनी तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं। दो बड़े भाइयों की ज्वेलरी की दुकान है। बताते हैं कि 3 महीना पहले अजीत सोनी के मंझले भाई अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे। तो बदमाशों ने उनसे बैग छीनने का प्रयास किया था। इस मामले में पुलिस ने अपराधियों को पकड़ कर जेल भेजा था। घटना की जानकारी मिलने के बाद चेंबर ऑफ कॉमर्स के 2 प्रतिनिधियों ने रिम्स जाकर घायल अजीत सोनी के परिजनों से मुलाकात की। चेंबर के कार्यकारी सदस्य राम बांगड़ और रोहित पोद्दार ने परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और घटना पर आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं पर पुलिस को अंकुश लगाना चाहिए।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!