जुगसलाई के महतोपाड़ा रोड पर गोदाम में पटाखे के रॉकेट से लगी थी आग, लगाया जा रहा नुकसान का अंदाजा
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची: जुगसलाई के महतोपाड़ा रोड पर आग कैसे लगी। इसे लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। अभी तक की जांच में पता चला है कि बगल में शादी समारोह था और वहां से राकेट दागे जा रहे थे। वहीं से दगे राकेट के चलते आग लगी है। राकेट आकर गोदाम में गिरा है। जिस गोदाम में आग लगी है। वह सात मंजिला बिल्डिंग थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट मौके पर पहुंच गए थे। सरकारी अग्निशमन की गाड़ियों के अलावा टाटा स्टील की गाड़ियां टाटा मोटर्स की गाड़ियां आदि दर्जनों गाड़ियां आग बुझाने में जुटी थीं और सुबह 4:00 बजे तक आग बुझाई जा सकी थी। गोदाम के मालिक अभी तक आकलन नहीं कर सके हैं कि इस घटना में कितने का नुकसान हुआ है।