Home > Health > रांची में हिल व्यू अस्पताल में खुला क्रिटिकल केयर यूनिट

रांची में हिल व्यू अस्पताल में खुला क्रिटिकल केयर यूनिट

हिल व्यू अस्पताल में खुला क्रिटिकल केयर यूनिट, जल्द जोड़ेगा जाएगा आयुष्मान योजना से
मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री ने किया ट्रामा सेंटर और क्रिटिकल केयर यूनिट का उद्घाटन

न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : हिल व्यू अस्पताल में रिसर्च एंड ट्रामा सेंटर का उद्घाटन रविवार को सीएम हेमंत सोरेन और वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने किया। मुख्यमंत्री ने अस्पताल की व्यवस्था देख कहा कि यहां गंभीर मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही हिल व्यू अस्पताल को आयुष्मान योजना के तहत सूचीबद्ध करेंगे। इस दिशा में और भी कई अस्पताल हैं जिन्हें योजना से जोड़ने का काम किया जा रहा है ताकि आयुष्मान लाभुकों को बेहतर निजी अस्पतालों में सुविधा मिल सके। उन्होंने उम्मीद जतायी कि मरीजों को बेहतर सुविधा दिलाने में यहां के डाक्टर भरपूर सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा किइस अस्पताल से लोगों को बेहतर सेवा लगातार मिल रही है, यह काफी पुराना व लोकप्रीय अस्पताल रहा है, जहां अधिक संख्या में लोग स्वस्थ होकर घर लौटे भी हैं। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अरुण सिंह सहित रिम्स,
सदर सहित निजी अस्पतालों के कई डाक्टर मौजूद थे। हिल व्यू अस्पताल की ओर से डा सुषमा, डा स्निगधा रॉय, डा उर्वषी प्रिया सहित अन्य मौजूद थे।

राजधानी में 33 वर्ष से लोगों को मिल रही है सेवा :
अस्पताल के डा नितेश प्रिया ने बताया कि हिल व्यू अस्पताल की शुरूआत 33 साल पहले की गई थी। पांच बेड के साथ अस्पताल की शुरूआत की गई थी। तब से लेकर अब अस्पताल में बेड की क्षमता बढ़कर 100 के करीब पहुंच गई। उन्होंने बताया कि पहले इस अस्पताल में सिर्फ ऑब्स और गाइनी विभाग के साथ शुरूआत हुई थी। उसके बाद ऑर्थो, जेनरल सर्जरी और इंटरनल मेडिसिन का ईलाज किया जा रहा था। अब इस अस्पताल में डायलिसिस, न्यूरो सर्जरी, नेफ्रोलॉजी, गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी जैसे विभाग शुरू किए जाएंगे। डा नितेश प्रिया ने बताया कि वर्तमान में अस्पताल आयुष्मान से जुड़ा हुआ नहीं है। उन्होंने दावा किया कि अन्य अस्पतालों की तुलना में इस अस्पताल में मरीजों को कम पैसे का भुगतान करना होता है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!