Home > India > टी-20 : कोलकाता जाने के लिए होटल से रांची एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई भारत और न्यूजीलैंड की टीम

टी-20 : कोलकाता जाने के लिए होटल से रांची एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई भारत और न्यूजीलैंड की टीम

टी-20 : कोलकाता जाने के लिए होटल से रांची एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई भारत और न्यूजीलैंड की टीम
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची
: भारत और न्यूजीलैंड की टीम शनिवार को दोपहर 01:35 बजे कोलकाता जाने के लिए रांची एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गई है। दोनों टीम चार्टर्ड प्लेन से कोलकाता के लिए उड़ान भरेगी। जहां रविवार को दोनों टीम इडेन गार्डेन में सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच खेलने के लिए एक-दूसरे के खिलाफ उतरेगी।
इधर, दोनों टीम का खासकर टीम इंडिया का दीदार करने के लिए क्रिकेट फैंस सुबह 10 बजे से ही होटल के दोनों छोर पर एकत्र होने लगे थे। हालांकि सुबह से टीम की रवानगी को लेकर ऊहापोह की स्थिति रही। इस वजह से दो-तीन बार बैरिकेडिंग को हटाकर इस रोड पर यातायात को सामान्य किया। पहले टीम की रवानगी को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा 10:30 बजे बैरिकेडिंग कर रोड ब्लॉक कर दिया गया था। लेकिन 11:30 बजे जानकारी मिली की दोनों टीम दोपहर 1:30 बजे एयरपोर्ट के लिए निकलेगी। उसके बाद फिर से बैरिकेडिंग हटाकर वाहन एवं राहगीरों का आवागमन चालू किया गया। दोपहर 01 बजे टीम की रवानगी की सूचना मिलने के बाद वहां तैनात पुलिस जवान व ट्रैफिक पुलिसकर्मी अलर्ट हुए और एक बार फिर से कडरु रोड को ब्लॉक कर दिया। दोपहर 01:10 बजे होटल से पहले न्यूजीलैंड टीम बाहर निकली। इस दौरान टीम को एस्कॉर्ट कर ले जाने वाले वाहनों में से एक लोगों के सामने खड़ी हो गई, जिससे घंटों से टीम के दीदार के लिए खड़े रांची के क्रिकेटप्रेमियों का धैर्य जवाब दे गया और वे हूटिंग करने लगे। एस्कॉर्ट वाहन हटने के बाद लोग शांत हुए। लेकिन न्यूजीलैंड टीम को देखते ही वे एक बार फिर से उत्साह में आ गए। दोपहर 01:20 बजे न्यूजीलैंड की टीम दो बस में सवार होकर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई। उसके बाद दोपहर 01:25 बजे टीम इंडिया के सितारे होटल से निकल कर बस में सवार हो गए। टीम इंडिया के खिलाड़ियों को देखकर क्रिकेट फैन भी जोश में आ गए। युवा फैन मोबाइल से वीडियो और फोटो बनाने लगे। लोगों ने जोशीला नारा लगाते हुए घरेलू टीम के साथ मेहमान टीम को स्नेहपूर्ण विदाई दी। दोपहर 01:35 बजे भारतीय टीम भी एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गई।
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीन टी-20 और टेस्ट सीरीज के क्रम में राजधानी के जेएससीए स्टेडियम में 19 नवंबर को खेले गए दूसरे मैच में भी टीम इंडिया ने अपनी जीत कायम रखी है। इस मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 07 विकेट से हराकर सीरीज में अपनी जीत का सिलसला बरकरार रखा है। न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 06 विकेट खोकर 153 रन बनाए थे। जवाबी पारी खेलते हुए भारत ने 03 विकेट खोकर 17.2 ओवर में ही अपना लक्ष्य हासिल कर लिया था। टीम इंडिया की जीत के बाद स्टेडियम में मौजूद हजारों क्रिकेट प्रेमियों ने तिरंगा लहराते हुए अपनी खुशी जाहिर की। मैच देखने के लिए रांची के अलावा ना सिर्फ झारखंड के विभिन्न स्थानों से बल्कि बंगाल, बिहार और ओडिशा से भी लोग पहुंचे थे।
अब दोनों टीम के बीच इस सीरीज का तीसरा और अंतिम टी-20 मैच कोलकाता के इडेन गार्डेन में खेला जाएगा। उसके बाद कानपुर में 25 से 29 नवंबर को पहला और मुंबई में तीन से सात दिसंबर तक दूसरे टेस्ट मैच का आयोजन किया गया है। इधरहोटल सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को मैच की समाप्ति के बाद दोनों टीम रात करीब 12:30 बजे होटल लौटी थी। होटल की ओर से दोनों टीम के लिए डिनर की व्यवस्था स्टेडियम में ही की गई थी। लिहाजा दोनों टीम के खिलाड़ी होटल आकर सीधे अपने-अपने रूम में चले गए थे। इस दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों के चेहरे पर जीत की खुशी साफ झलक रही थी।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!