Home > India > टी 20 मैच में ट्रैफिक जाम से बचने को बनाए गए रूट

टी 20 मैच में ट्रैफिक जाम से बचने को बनाए गए रूट

मैच में ट्रैफिक जाम से बचने को बनाया गया यातायात प्लान

– मैच से पूर्व व बाद में शहरी क्षेत्र को ट्रैफिक कंजेशन से बचाने के लिए चिन्हित मार्गों के विकल्प भी तैयार किए गए हैं- टी-20 मैच देखने के लिए रांची समेत आसपास के जिलों व सटे राज्यों से भी लोग लगातार राजधानी पहुंच रहे हैं
– जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और रोड मैप जारी कर लोगों से इसी रास्ते आवागमन करने की सलाह दे रहे हैं
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची :
भारत न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टी-20 क्रिकेट मैच के लिए नए रूट को तय किया गया है। पुलिस अधीक्षक यातायात कार्यालय ने इसके लिए बाकायदा 5 रूटों के साथ साथ सात पार्किंग स्थल भी चिन्हित किए हैं। मैच से पूर्व व बाद में शहरी क्षेत्र को ट्रैफिक कंजेशन से बचाने के लिए चिन्हित मार्गों के विकल्प भी तैयार किए गए हैं। टी-20 मैच देखने के लिए रांची समेत आसपास के जिलों व सटे राज्यों से भी लोग लगातार राजधानी पहुंच रहे हैं। इस कारण जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और रोड मैप जारी कर लोगों से इसी रास्ते आवागमन करने की सलाह दे रहे हैं। बता दें कि मैच की समाप्ति के बाद लोग शालीमार बाजार, मौसीबाड़ी गोल चक्कर, एचईसी गेट, बिरसा चौक, हिनू चौक, राजेंद्र चौक मार्ग पर ट्रैफिक कंजेशन के कारण नए रूट बनाए गए हैं।
यहां करेंगे अपनी गाड़ी को पार्क
जमशेदपुर, सरायकेला, चाईबासा, खूंटी व सिमडेगा से आने वाले वाहनों के लिए तुपुदाना रिंग रोड के रास्ते झारखंड मंत्रालय प्रोजेक्ट भवन, धुर्वा गोल चक्कर, संत थामस स्कूल होते हुए प्रभात तारा मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वहीं कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, लोहरदगा, गुमला, पलामु, गढ़वा, लातेहार व चतरा से आने वाले वाहन चालक रिंग रोड वाया लॉ यूनिवर्सिटी, दलादीली, नयासराय के रास्ते तिरिल मोड़ स्थित पार्किंग स्थल पर अपनी गाड़ी पार्क कर सकते हैं। इसके अलावे नयासराय मोड़, रिंग रोड, सैंबो, धुर्वा डैम होकर प्रभात तारा मैदान में भी गाड़ी पार्क कर सकते हैं।
इन रास्तों से होकर पहुंचेंगे अपने गंतव्य स्थल तक
रातु, मांडर, चान्हो क्षेत्र जाने के लिए पार्किंग स्थल से तिरिल, कुटे, नवाटोली से नयासराय होते हुृए रिंग रोड होकर अपने गंतव्य क्षेत्र तक जा सकते हैं। वहीं नगड़ी, इटकी, बेड़ो क्षेत्र जाने के लिए पार्किंग स्थल से तिरिल, कूटे, नवाटोली से नयासराय होते हुए रिंग रोड, नगड़ी होते ईटकी व बेड़ो क्षेत्र जा सकते हैं। कांके, पिठौरिया, ओरमांझी क्षेत्र जाने के लिए पार्किंग स्थल से नयासराय होते हुए रिंग रोड होकर तिलता चौक से अपने गंतव्य तक जा सकते हैं। इसके अलावे नामकुम, टाटीसिल्वे, सिल्ली, मुरी क्षेत्र जाने के लिए पार्किंग स्थल से झारखंड मंत्रालय होते हुए तुपुदाना, रिंग रोड से नामकुम होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकते हैं।

ये रहे पार्किंग स्थल
– संत थाॅमस स्कूल के पास
– प्रभात तारा मैदान
– मियां मार्केट तीन मुहाना के पास
– सखुआ बागान के पास
– जवाहर लाल स्टेडियम पार्किंग
– धुर्वा गोल चक्कर मैदान
– तिरिल मोड़ पार्किंग
जारी किए गए हैं पास :
पुलिस अधीक्षक यातायात कार्यालय से चार विभिन्न पास भी जारी किए गए हैं। जिसमें वीआईपी पास के तौर पर पीला पासयुक्त वाहन शहीद मैदान मोड़, मौसीबाड़ी, तिरिल मोड़ होकर क्रिकेट स्टेडियम नार्थ गेट के बगल वाले वीआईपी प्रवेश मार्ग से पार्किंग स्थल तक जा सकेंगे। लाल पासयुक्त वाहन क्रिकेट स्टेडियम के दक्षिण गेट से प्रवेश कर पार्किंग स्थल तक जा सकेंगे। मीडिया पासयुक्त सभी वाहन धुर्वा गोल चक्कर, धुर्वा बस स्टैंड होकर क्रिकेट स्टेडियम के दक्षिण गेट से प्रवेश कर पार्किंग स्थल तक जा सकेंगे। वहीं हरा पासयुक्त वाहन दक्षिण गेट से प्रवेश कर सकेंगे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!