झारखंड में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन लड़ेगी पंचायत चुनाव, चल रही तैयारी
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने झारखंड में होने वाले पंचायत चुनाव में अपने समर्थित उम्मीदवार उतारने का फैसला लिया है। इसके लिए तैयारी की जा रही है। यह बातें
ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर ने कहीं। वह प्रदेश महासचिव सह मांडर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी शिशिर लकड़ा और इंतखाब आलम के साथ नगड़ी थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर लोधमा ओवर ब्रिज के समीप शनिवार को दो युवकों मांडर थाना क्षेत्र के ब्रांबे निवासी एनामुल अंसारी और सुरसा गांव निवासी नन्हू अंसारी की हत्या के मामले में उनके परिजनों से मिलने गए थे।
इस मौके पर मजलिस के नेताओं ने परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की और भरोसा दिलाया कि पार्टी उनकी इंसाफ की लड़ाई में हमेशा साथ रहेगी। शिशिर लकड़ा ने कहा कि मजलिस आपके गम और तकलीफ में हमेशा साथ रहेगी। पंचायत चुनाव में मजलिस अपने उम्मीदवार देगी। इस मौके पर मांडर विधानसभा प्रभारी एजाज खान,मांडर प्रखंड अध्यक्ष जम्माउद्दीन अंसारी, नाजिया परवीन, हाजी रियासत, मेराज अहमद, मीडिया प्रभारी आकाज मंजर आदि मौजूद थे। इसके बाद मजलिस के नेताओं ने पंचायत चुनाव को लेकर क्षेत्र का दौरा किया। मजलिस के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर ने बताया कि उनकी पार्टी पंचायत चुनाव की तैयारी में लगी हुई है। पंचायतों में पार्टी के संगठन को मजबूत किया जा रहा है। पंचायत में वार्ड सदस्य से लेकर मुखिया तक के उम्मीदवार तय किए जा रहे हैं। इसके लिए पार्टी में अलग से एक टीम का गठन किया गया है। साथ ही जिला परिषद के चुनाव के लिए भी उम्मीदवारों की तलाश शुरू कर दी गई है जमीन से जुड़े हैं और समाज सेवा के कार्य में लगे उम्मीदवारों की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव राजनीतिक आधार पर नहीं लड़े जाएंगे। फिर भी ऑल इंडिया मुस्लिम इत्तेहादुल मुस्लिमीन द्वारा समर्थित उम्मीदवार मैदान में होंगे।