राजधानी के बैंक कॉलोनी शॉर्ट सर्किट फाल्ट के चलते आधे कोकर में बिजली रही गुल
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : राजधानी के कोकर के बैंक कॉलोनी में लगभग 10:45 बजे फाल्ट के चलते बिजली गुल हो गई। इलाके के आधे कोकर में बिजली गुल हो गई। इससे लोगों को काफी परेशानी हुई। छठ पूजा के दौरान बिजली गुल होने से लोग काफी परेशान हो गए। बताते हैं कि लोग एक दूसरे के घर खरना का प्रसाद खाने जा रहे थे। बिजली गुल होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इलाके के लोगों ने झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के कार्यपालक अभियंता से मामले की शिकायत की। लेकिन देर रात तक बिजली विभाग का कोई इंजीनियर नहीं पहुंचा था।