Home > India > टी-20 मैच का टिकट 900 रुपए से नौ हजार रुपए तक

टी-20 मैच का टिकट 900 रुपए से नौ हजार रुपए तक

टी-20 मैच का टिकट 900 रुपए से नौ हजार रुपए तक
कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लेने वालों की ही होगी इंट्री
जिला प्रशासन के पास 15 से 17 नवंबर तक टिकट बेचने की मांगी अनुमति
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची :
भारत-न्यूजीलैंड के बीच 19 नवंबर को जेएससीए स्टेडियम में होने वाले टी-20 मुकाबले के टिकटों की कीमत तय कर दी गई है। झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन की मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में टिकटों का दर तय किया गया। रविवार को हुए बैठक में सबसे कम मूल्य का टिकट का दर 900 रुपया तथा सबसे अधिक 9000 रुपए का होगा। इस बार टिकट का मूल्य 900 रुपए, 1200 रुपए, 1400 रुपए,1700 रुपए, 1800 रुपए, 4000 रुपए, 5000 रुपए, 5500 रुपए और 9000 रुपए तय किया गया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि स्टेडियम में कोविड वैक्सीन का दोनों डोज लेने वाले या 15 नवंबर के बाद का आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लाने वाले को ही स्टेडियम में इंट्री दी जाएगी। स्टेडियम में प्रवेश के पूर्व संबंधित सर्टिफिकेट गेट पर जांच दल को दिखाना होगा। स्टेडियम में प्रवेश के समय एक दूसरे से दो गज की दूरी रखना अनिवार्य होगा। किसी भी तरह का बैग, थैला, कैमरा या ठोस वस्तु लेकर स्टेडियम में प्रवेश वर्जित होगा। टिकटों की बिक्री 15 से 17 नवंबर तक करने का निर्णय लिया गया है, इसकी अनुमति के लिए जिला प्रशासन के पास पत्र लिखा गया है। कोरोना गाइड लाइन के तहत स्टेडियम की कुल क्षमता का पचास प्रतिशत दर्शकों को इंट्री मिलेगी। 14 नवंबर को सुबह दस से शाम पांच बजे तक पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम तथा सरायकेला खारसावां जिले के सदस्यों को कीनन स्टेडियम जमशेदपुर में जबकि शेष जिलों के सदस्यों को 15 नवंबर को सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम परिसर में कंपलिमेंट्री पास मिलेगा।
तीन बजे से खुलेगा गेट : चूंकि इस बार कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाना है। इसलिए मैनेजमेंट कमेटी ने मैच से चार घंटे पूर्व स्टेडियम गेट खोलने का निर्णय लिया है। गेट तीन बजे से खोला जाएगा।

मैच का आयोजन कोरोना गाइडलाइन को सख्ती से पालन करते हुए किया जाएगा। मैच का सफलतापूर्वक आयोजित हो इसके लिए क्रिकेट प्रेमी हर बार की तरह इस बार भी सहयोग करेंगे।
संजय सहाय, सचिव, झारखंड राज्य क्रिकेट संघ

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!