Home > India > मांडर के दो युवकों की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, रिंग रोड-लोधमा सड़क किनारे बरामद हुआ शव

मांडर के दो युवकों की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, रिंग रोड-लोधमा सड़क किनारे बरामद हुआ शव

मांडर के दो युवकों की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, रिंग रोड-लोधमा सड़क किनारे बरामद हुआ शव
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची :
राजधानी से सटे नगड़ी थाना क्षेत्र के रिंग रोड-लोधमा ओवर ब्रिज के समीप शनिवार को दो युवकों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मांडर थाना क्षेत्र के ब्रांबे निवासी एनामूल अंसारी और सुरसा गांव निवासी नन्हू अंसारी के रूप में हुई है। मौके पहुंची नगड़ी थाना पुलिस ने दोनों का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मृतक एनामुल और नन्हू अंसारी दोस्त है। नन्हू अंसारी इटकी में चाउमिंग का ठेला लगाता था जबकि एनामुल रंग-पेंट कर परिवार का भरण-पोषण करता था। मृतकों के शरीर पर कई जगह चोट के निशान पाये गए। संभावना जतायी जा रही है दोनों की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस का मानना है कि दोनों की हत्या कहीं और की गई। हत्या के बाद हत्यारे ने दोनों के शव को सड़क किनारे फेंक दिया। मृतकों के स्वजनों ने बताया कि गुरुवार को घर से निकलने के बाद वापस नहीं लौटे।
इधर, जैसे ही दो-दो युवकों की हत्या की खबर फैली बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण जुट गए। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के साथ नगड़ी और रातू थाना की पुलिस भी पहुंची। पुलिस अपने स्तर से पहचान में जुटी हुई थी लेकिन दोपहर तक शवों की पहचान नहीं हो पायी थी। इंटरनेट मीडिया पर मृतक की तस्वीर वायरल हुआ तो परिचितों ने इसकी जानकारी मृतक के परिवार तक पहुंचायी। इसके बाद दोनों के स्वजन रिम्स पहुंचकर सिनाख्त की। अपने बयान में नन्हे अंसारी की पत्नी सकीना ने नगड़ी थाना पुलिस को बताया कि पति दो दिन पूर्व किसी काम से रांची जाने की बात कहकर घर से निकला था। देर रात तक पुलिस हत्या का कारण और हत्यारे को गिरफ्तार नहीं कर पायी है। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनायी गई है। जल्द आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।
दोनों मृतक है बाल-बच्चेदार, नन्हे के बेटे का आठ दिन पहले हुआ है जन्म।
जानकारी के अनुसार दोनों मृतक के दो दो बच्चे हैं। नन्हू का एक पांच साल का बेटा जबकि आठ माह की बेटी है। जबकि एनामुल की दो साल की बेटी है। बेटे का जन्म महज आठ दिन पहले हुआ है। अचानक घटी इस घटना से दोनों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
एनामुल चोरी के आरोप में पहले भी जा चुका है जेल
बताया जा रहा है कि एनामुल आपराधिक छवि का था। चार माह पूर्व मांडर रेफरल अस्पताल से खिड़की की चोरी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। 20 दिन पहले ही होटवार जेल से छूटकर बाहर आया था। स्वजनों के अनुसार जेल से छूटने के बाद सुधर गया था। मेहनत मजदूरी कर परिवार की जिम्मेदारी संभाल रहा था।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!