कोनका रोड में चल रहा था मटका अड्डा, 3 गिरफ्तार
– मटका का रेट चार्ट, केलकुलेटर, नगद बरामद
न्यूज़ बी रिपोर्टर रांची: एसएसपी के निर्देश पर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में मटके एवं जुआ अड्डा पर लगातार छापेमारी की जा रही है। लोअर बाजार थाना प्रभारी संजय कुमार के नेतृत्व में मंगलवार की देर रात कोनका रोड में छापेमारी की गई लेकिन पुलिस के आने की भनक लगते ही मटका खेलाने वाला फरार हो गया था। बुधवार को दोबारा सूचना मिली की कुछ लोग फिर मटका खेल में लगे हुए हैंं।सूचना पर थानेदार के नेतृत्व में पुलिस की टीम कोनका रोड पहुंची। जहां कुछ लोगों को मोबाइल से मटका खेलाते पकड़ा गया। गिरफ्त में आए आरोपियों में हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के मोहम्मद शाहबाज, कोनका रोड निवासी शाहबाज और अनवर अंसारी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से मटका का रेट चार्ट, केलकुलेटर, 1500 रुपए बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार कलाल टोली निवासी रिजवान मुख्य सरगना है। फिलहाल सरगना पुलिस गिरफ्त से दूर है।
पुलिस के अनुसार मटका का खेल एक खंडहर नुमा घर में चल रहा था। तंग रास्ते से वहां जाया जा सकता है। पुलिस की आवाजाही नहीं होने के कारण यहां काफी दिनों से मटके का खेल चल रहा था।