साकची बाजार में खरीदारी करने आई एक महिला का मोबाइल व चेन चोरी, एक किशोरी को पुलिस ने लिया हिरासत में
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची बाजार में मंगलवार को खरीदारी करने आई एक महिला की चेन और मोबाइल चोरी हो गया है। लोगों ने एक किशोरी को पकड़ा है। बताते हैं कि इस किशोरी के साथ एक युवक था, जो मोबाइल और चेन लेकर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही लोग एकजुट हो गए। सूचना मिलने पर साकची थाना पुलिस भी पहुंची और किशोरी को हिरासत में लेकर साकची थाने ले गई है। किशोरी से पूछताछ की जा रही है। किशोरी के पास उस युवक का बैग है। जो चेन और मोबाइल चुरा कर ले गया है। किशोरी का कहना है कि चोरी में उसका हाथ नहीं है। उस युवक ने ही मोबाइल चुराया था। यह पूछने पर कि युवक का बैग किशोरी के पास कैसे आया तो किशोरी का कहना है कि वही युवक यहां छोड़ कर चला गया है। आसपास के लोगों का कहना है कि किशोरी उसी युवक के साथ थी। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। दुकानदारों का कहना है कि बाजार में कई दिनों से चोर गिरोह के लोग आए हुए हैं। किशोरी खुद को बलरामपुर का रहने वाला बता रही है। उसका कहना है कि वह यहां प्लास्टिक के सामान लेने आई थी।