कदमा थाना क्षेत्र के शिव हनुमान मंदिर से दो मूर्ति से सोने की तीन आंख और 50,000 कैश पार कर ले गए चोर, लोगों में आक्रोश
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 1 स्थित शिव हनुमान मंदिर से चोरों ने दो मूर्तियों की तीन आंख समेत एक लाख रुपए तक का सामान पार कर दिया है। घटना की जानकारी लोगों को मंगलवार को तब हुई। जब पुजारी पूजा करने पहुंचे। इसके बाद हड़कंप मच गया। मंदिर में लोग जुट गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। मंदिर प्रबंधक कमेटी के अजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि चोर हनुमान जी की मूर्ति से सोने की दो आंख निकाल ले गए हैं। इसके बाद पीछे मौजूद एक मूर्ति से सोने की एक आंख गायब है। दान पेटी में 50 हजार रुपये तक कैश था। उसको पार कर दिया गया है। अजीत सिंह ने बताया कि अक्सर इस इलाके में मंदिरों में चोरी होती रहती है। लेकिन कदमा थाना पुलिस चोरी की घटनाओं पर लगाम नहीं लगा पा रही है। उन्होंने कहा कि इस इलाके में सीसीटीवी कैमरा पुलिस लगवाए। एक अन्य युवक रोहित कुमार ने बताया कि मंदिर के आसपास स्ट्रीट लाइट भी नहीं है। इससे अंधेरा रहता है। इससे चोरों को चोरी करने का मौका मिलता है। उन्होंने बताया कि जब भी इलाके में चोरी की घटना होती है तो पुलिस आती है। एप्लीकेशन लेकर चली जाती है। लेकिन चोर नहीं पकड़े जाते।