Home > India > मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए शुरू हो गया स्पेशल कैम्प

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए शुरू हो गया स्पेशल कैम्प

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए शुरू हो गया स्पेशल कैम्प

एक नवंबर से विशेष अभियान के तहत नाम जुड़वा और डिली‌ट करा सकेंगे

लगवाए जाएंगे चार दिन स्पेशल कैंपेन

जागरण संवाददाता, रांची:
फोटो मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम सोमवार से शुरू हुआ। इसमें वैसे नागरिक जिनकी आयु एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है या इससे अधिक है। तो मतदाता सूची में निबंधन करा सकते हैं। मतदाता सूची में निबंधन के लिए दावा एवं आपत्ति दर्ज करने की अवधि 1 नवंबर 2021 से 30 नवंबर 2021 तक जो प्रपत्र -6 के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
मतदाता सूची में त्रुटि सुधार के लिए पूर्व से पंजीकृत मतदाता प्रपत्र 8 में एक ही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र में नाम परिवर्तन के लिए प्रपत्र 8 ‘क’ के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। मतदाता सूची से नाम विलोपन के लिए प्रपत्र 7 के माध्यम से आवेदन आपत्ति/ दर्ज की जा सकती है।
सभी प्रकार के दावा एवं आपत्ति प्रपत्र जिला निर्वाचन कार्यालय, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कार्यालय, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कार्यालय एवं बीएलओ से प्राप्त किया जा सकता है, जो निशुल्क है। प्रपत्र मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। सभी प्रकार के आवेदन डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट एनेसवीपी डॉट इन एवं वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है। कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं पुलिस का निर्वाचन संबंधी किसी प्रकार की सहायक के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है।
मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए नवंबर माह में 4 स्पेशल कैंपेन लगवाए जाएंगे, जो 20 नवंबर , 21 नवंबर, 27 नवंबर और 28 नवंबर को लगाया जाएगा। दावा आपत्ति का निष्पादन 20 दिसंबर को किया जाएगा । जबकि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2022 को किया जाएगा।

1 Response

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!