Home > India > बोड़ाम के जिला पार्षद स्वपन कुमार महतो ने तेलीडीह पहुंचकर समाजसेवी पुइतु हेम्ब्रम को दी श्रद्धांजलि

बोड़ाम के जिला पार्षद स्वपन कुमार महतो ने तेलीडीह पहुंचकर समाजसेवी पुइतु हेम्ब्रम को दी श्रद्धांजलि

बोड़ाम के जिला पार्षद स्वपन कुमार महतो ने तेलीडीह पहुंचकर समाजसेवी पुइतु हेम्ब्रम को दी श्रद्धांजलि

न्यूज़ बी रिपोर्टर, पटमदा:
बोड़ाम के जिला पार्षद स्वपन कुमार महतो ने गुरुवार को माधवपुर पंचायत के तेलीडीह गांव में आयोजित समाजसेवी पुइतु हेम्ब्रम के श्राद्धकर्म में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने हेम्ब्रम की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन किया। पार्षद ने बताया कि पुइतु बाबू गांव के एक प्रमुख व्यक्ति थे जिनके असामयिक निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों से कहा कि उनके अधूरे कामों को पूरा करने के लिए युवा पीढ़ी को आगे आने के लिए प्रेरित करें। मौके पर काफी संख्या में पहुंचे ग्रामीण व सगे संबंधियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!