Home > India > सोनचिरैया ब्रांड में मिलेंगी हस्तशिल्प की चीजें

सोनचिरैया ब्रांड में मिलेंगी हस्तशिल्प की चीजें

सोनचिरैया ब्रांड में मिलेंगी हस्तशिल्प की चीजें

न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची :
राजधानी रांची के कचहरी रोड स्थित अटल स्मृति वेंडर मार्केट की तीसरी मंजिल में शॉप नंबर 16 एवं 17 में ‘सोनचिरैया आउटलेट’ का शुभारंभ किया गया। इस आउटलेट में डे एनयूएलएम योजना तहत राज्यभर के 50 नगर निकायों की स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के द्वारा तैयार हस्तकरघा व हथकरघा समेत अन्य दर्जनों उत्पादों की बिक्री होगी। ये आउटलेट नगरीय प्रशासन निदेशालय (डीएमए) की निदेशक विजया जाधव के नेतृत्व में शुरू किया गया है। जल्द ही यहां ‘सोनचिरैया ब्रांड’ के सभी उत्पादों की विधिवत बिक्री शुरू हो जाएगी। जहां आम लोग आकर अपने मनपसंद वस्तुओं की किफायती दर पर खरीदारी कर सकेंगे। झारखंड सरकार द्वारा इसी साल तीज पर्व के पावन अवसर पर ‘सोनचिरैया ब्रांड’ के तहत ‘सोनचिरैया गुझिया’ को पहले उत्पाद के रूप में लांच किया गया था। नगरीय प्रशासन निदेशालय की निदेशक विजया जाधव के निर्देशन में विभिन्न महिला समूहों द्वारा तैयार ‘सोनचिरैया गुजिया’ न सिर्फ राजधानी रांची के बाजारों में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी अपनी विशेष शुद्धता और स्वाद के लिए मशहूर हुई। ‘सोनचिरैया आउटलेट’ के माध्यम से जल्द ही जैविक और शुद्ध हस्तशिल्प वस्तुएं व हथकरघा परिधान, जूट व बांस उत्पाद, कृत्रिम आभूषण, झारखंडी खाद्य व्यंजन और दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाले कई अन्य उपयोगी दर्जनों उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे ।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!