झारेरा ने 41 प्रोजेक्ट का रजिस्ट्रेशन कर दिया निरस्त
दो बार नोटिस के बाद भी जरूरी कागजात नहीं जमा करने पर हुई कार्रवाई
रांची में 10 प्रोजेक्ट का रजिस्ट्रेशन आवेदन किया गया निरस्त
झारेरा अब तक 201 प्रोजेक्ट्स का रजिस्ट्रेशन आवेदन कर चुका है निरस्त
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : रियल स्टेट प्रोजेक्ट की मंजूरी के लिए जरूरी कागजात नहीं जमा करने पर झारखंड रियल स्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (झारेरा) ने 41 प्रोजेक्ट का निबंधन आवेदन निरस्त कर दिया है। दो बार नोटिस देने के बाद भी जब आवेदनकर्ताओं ने दस्तावेज नहीं जमा किए तो झारेरा ने ये कार्रवाई की है। इसके तहत धनबाद जिले के 21, रांची के 10, पूर्वी सिंहभूम के पांच, हजारीबाग के चार व रामगढ़ के एक प्रोजेक्ट का आवेदन खारिज किया है। झारेरा ने जून से लेकर अबतक 201 प्रोजेक्ट्स का निबंधन आवेदन खारिज किया जा चुका है। इनमें अधिकतर ऑफलाइन मोड से आवेदन करने वाले प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।
इन प्रोजेक्ट का रजिस्ट्रेशन आवदेन हुआ है खारिज
रांची जिला – रामेश्वरम फेज टू. देवी मंडप रोड स्थित सामिनी इनक्लेव, भास्कर कॉलोनी, सुखदेव नगर, मोरहाबादी
स्थित आरजी मेलोडी, धमसा टोली चटिया याशे गार्डेन, चर्च रोड स्थित सरोशी गार्डेन, श्रद्धानंद रोड स्थित वालदेव भवन, हेसाग अमरनाथ गार्डेन, लटमा हेसाग स्थित सुकमल अपार्टमेंट, पंचवटी टावर हरमू रोड, कांके रोड स्थित विमलश्री
धनबाद जिला –
अशोक नगर स्थित शांति इनक्लेव, पॉलिटेक्निक रोड स्थित शांति विला, सरायढेला स्थित श्री श्रद्धा इनक्लेव, एसएसएलएनटी कॉलेज के पीछे स्थित पॉल टावर, नारायणपुर स्थित कृष्णा अपार्टमेंट वन एंड टू, कोलाकुसमा
स्थित अंबिका एक्सटेंशन अपार्टमेंट, कोलाकुसमा स्थित त्रिवेणी उरांव, सरायढेला कार्मिक नगर स्थित सुखधाम रिलेटर्स प्राइवेट लिमिटेड, जय गणेश कॉम्पलेक्स, नारायणपुर स्थित कृष्णा अपार्टमेंट, सरायढेला स्थित ऑविट, सबलपुर स्थित
सृष्टि विनायक, श्री बलिराम इनक्लेव, कोलकुसमा स्थित महागौरी अपार्टमेंट, सृष्टि करूणा इनक्लेव कोलाकुसमा,
कोयला नगर कुसुम विहार स्थित स्वास्तिक रेजीडेंसी, नया बाजार स्थित शुभान अपार्टमेंट, जोड़ाफाटक रोड स्थित आर्शिवाद टॉवर, विष्णुपुर झारूडीह स्थित जयश्री बिल्डकॉन, हीरापुर पार्क मार्केट स्थित श्री साई विल्डर्स, स्काई हिल्स एवेन्यू।
हजारीबाग- विजय श्री एंड सपना कॉम्पलेक्स, केवी मार्ग स्थित अरूण इनक्लेव, मटवारी सदर स्थित आर्यन इनक्लेव, सदर स्थित शिवानी अपार्टमेंट, सदर.
जमशेदपुर -आदित्यपुर स्थित ब्लू अर्थ कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, उलियान जमशेदपुर स्थित प्रांतिका, मानगो स्थित सिटी रेजीडेंसी, गोविंदनगर कदमा स्थित स्वास्तिक कंस्ट्रक्शन।
रामगढ़ – बेला कासा, वांखेटा टोल प्लाजा के पास।