Home > India > राजधानी में 18 करोड रुपए खर्च कर ठीक की जाएंगी सड़कें

राजधानी में 18 करोड रुपए खर्च कर ठीक की जाएंगी सड़कें

राजधानी में 18 करोड रुपए खर्च कर ठीक की जाएंगी सड़कें
रांची नगर निगम ने निकाला टेंडर, 1 नवंबर से शुरू होगी प्रक्रिया

न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची :
रांची नगर निगम राजधानी की सड़कों को दुरुस्त करने जा रहा है। रांची नगर निगम क्षेत्र में जर्जर सड़कों को बेहतर बनाने की कवायद तेज हो गई है। नगर विकास विभाग के आदेश के बाद निगम की इंजीनियरिंग शाखा ने 17 करोड़ 96 लाख 90 हजार 530 रुपये का टेंडर जारी किया है। इस टेंडर से निगम के विभिन्न वार्डों में सड़क और नाली निर्माण के अलावा सड़क किनारे पैवर्स ब्लॉक बिछाया जाएगा। 20 वार्डों के लिए कुल 20 काम का टेंडर जारी हुआ है। इसमें पहले 10 वार्डों में निर्माण के लिए टेंडर भरने की अंतिम तारीख 20 नवंबर तय की है। वहीं, अंतिम 10 वार्डों में सड़क निर्माण के लिए निकाले गए टेंडर को 24 नवंबर तक डाला जाना है।
8 करोड़ खर्च कर 10 वार्डों में बिछाया जाएगा पैवर्स ब्लॉक
10 वार्डों में पैवर्स ब्लॉक
बिछाने के लिए निकाले गए टेंडर में कुल 8 करोड़ 14 लाख 76 हजार 670 रुपये खर्च किए जाएंगेे। टेंडर की अंतिम तिथि 22 नवंबर है। टेंडर भरने का काम एक नवंबर से शुरू होगा। सभी कामों को अगले छह माह में पूरा किया जाएगा।
—-वार्ड नंबर 17 अंतर्गत विभिन्न गलियों में पैवर्स ब्लॉक
बिछाने में कुल 79 लाख 62 हजार 993 रुपये।
–वार्ड 19 में पैवर्स ब्लॉक
बिछाने (नगड़ा टोली, करमटोली, धोबी घाट में 1,53,62,352 रुपये।
–वार्ड 20 में पैवर्स ब्लॉक
बिछाने में 63,79,393 रुपये,
—वार्ड 21 अंतर्गत विभिन्न गलियों में पैवर्स ब्लॉक
बिछाने पर 436,36,917 रुपये,
—वार्ड 22 अंतर्गत विभिन्न गलियों में पैवर्स ब्लॉक
बिछाने पर 60,65,918 रुपये,
—-वार्ड 24 अंतर्गत विभिन्न सड़कों पर पैवर्स ब्लॉक
बिछाने पर 74,07,400 रुपये,
—-वार्ड 25 में पैवर्स ब्लॉक
बिछाने पर 87,11,150 रुपये,
—वार्ड 29 में पहाड़ी मंदिर के चारों तरफ पैवर्स ब्लॉक
बिछाने के लिए 79,34,161 रुपये,
—-वार्ड 30 में विभिन्न सड़कों पर पैवर्स ब्लॉक
पर 78,73,712 रुपये,
—वार्ड 31 के सूर्यापूरी, बैंक ऑफिस कॉलोनी में बिटुमिनस रोड निर्माण काम में कुल 91,42,674 रुपये।
9 करोड़ रुपये खर्च कर 10 वार्ड में बिछेगा पैवर्स ब्लॉक

10 वार्डों में पैवर्स ब्लॉक बिछाने के लिए निकाले गये टेंडर में कुल 9,82,13,860 रुपये खर्च किए जाएंगे। टेंडर डालने की अंतिम तिथि 24 नवंबर है।
टेंडर भरने का काम 8 नवंबर से शुरू होगा। इन 10 वार्डों में 7 वार्डों में छह माह और बाकी तीन वार्डों में 9 माह में काम पूरा करना होगा।
—–
इन 7 वार्डों में अगले छह माह में काम होगा पूरा
–वार्ड 32 के पंचशील नगर और पंडरा में बिटुमिनस रोड निर्माण में 91,42,674 रुपये,
—वार्ड 34 के विभिन्न इलाकों में पैवर्स ब्लॉक
बिछाने के लिए 37,28,860 रुपये,
–वार्ड 37 में सेक्टर एक के पटेल नगर और सेक्टर 2 में जगन्नाथपुर इलाके में बिटुमिनस रोड निर्माण में 92,55,566 रुपये,
–वार्ड 38 में साई सिटी, जेपी मार्केट, धुर्वा में बिटुमिनस रोड निर्माण में कुल 92,40,419 रुपये,
—वार्ड 39 के विभिन्न इलाकों में पैवर्स ब्लॉक
बिछाने में कुल 49,06,546 रुपये,
—-वार्ड 40 के विभिन्न गलियों में पैवर्स ब्लॉक
बिछाने पर कुल 58,87,856 रुपये,
—वार्ड 43 के विभिन्न गलियों में पैवर्स ब्लॉक
बिछाने के लिए कुल 32,89,505 रुपये।
—–
अगले 9 माह में यहां काम होगा पूरा
वार्ड 35 के पंचायत नगर में बिटुमिनस रोड निर्माण में कुल -1,56,25,909 रुपये।
वार्ड 36 में अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी, पुनदाग के साहू चौक से रेलवे फाटक तक 1,58,30,534 रुपये।
-वार्ड 41 अंतर्गत विभिन्न गलियों में पैवर्स ब्लॉक बिछाने पर 2,13,05,991 रुपये।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!