Home > India > जब बार बाला के डांस के दौरान सुखदेव नगर में युवकों ने जमकर की फायरिंग

जब बार बाला के डांस के दौरान सुखदेव नगर में युवकों ने जमकर की फायरिंग

बार बाला के डांस के बीच युवकों ने जमकर की फायरिंग, वीडियो वायरल हुआ तो जांच में जुटी पुलिस


न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची:
राजधानी में शादी पार्टियाें में फायरिंग का चलन बढ़ गया है। सुरक्षा के लिए मिली लाइसेंसी हथियार से फायरिंग कर रौब दिखाने से रसूखदार बाज नहीं आ रहे। ताजा मामला सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी रोड नंबर एक की है। इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जन्मदिन पार्टी में बार बालाओं के ठुमके के बीच नशे में दिख रहा दो तीन युवक धांय-धांय गोली दागता नजर आ रहा है। सोमवार की शाम वीडियो घूमते हुये सुखदेवनगर थाना प्रभारी ममता कुमारी तक भी पहुंची। छानबीन की गई तो घटना सच्ची पायी गई। थाना प्रभारी ममता कुमारी ने गोली चलाने की पुष्टि की है। बताया कि 17 अक्टूबर को विकास महतो नामक व्यक्ति के पुत्र के जन्मदिन पार्टी थी। प्रशासन से अनुमति लिये बिना आर्केस्ट्रा प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। प्राप्त वीडियो की प्रारंभिक छानबीन में डीजी के तेज संगीत के बीच तीन युवक राइफल से लगातार फायरिंग कर रहा था। बताया जाता है कि फायरिंग करने वालों में एक नेता के बॉडीगार्ड के अलावा, कारोबारी विकास कुमार और आशुतोष वर्मा शामिल है।

थाना प्रभारी ममता कुमारी ने कहा कि पुलिस घटना की पड़ताल कर रही है। यह भी जांच किया जा रहा है कि हथियार लाइसेंसी था या गैर लाइसेंसी पुलिस इसकी जांच कर रही है। छानबीन के उपरांत आरोपितों पर कानून के अनुरूप कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!