मजार पर पंज सूरह पढ़ कर खत्म हुआ रिसालदार बाबा का उर्स
शायर इमरान प्रतापगढ़ी समेत कई कई हस्तियों ने आखिरी दिन की चादर पोशी
जागरण संवाददाता, रांची: हजऱत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा के पांच दिवसीय सालाना उर्स का सोमवार को आखरी दिन रहा। इस दिन मजार पर पंज सूरह पढ़ कर उर्स का समापन हुआ। सामूहिक दुआ भी हुई और प्रदेश की खुशहाली और तरक्की की दुआ मांगी गई। अकीदतमंदों ने बाबा की मजार पर हाजरी देकर अपनी मुरादें मांगी। जिन्होंने मन्नत मांगी थी उन्होंने अपनी मन्नत के हिसाब से बाबा के दर पर हाजरी देकर चादर पोशी की। उर्स के आखरी दिन चादर पोशी करने वालों में कांग्रेस अल्पसंख्यक के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी, कांग्रेस राज्य अल्पसंख्यक मोर्चा के महासचिव सैयद हसनैन जैदी, जस्टिस हाईकोर्ट चन्द्र शेखर, झारखंड ओबीसी मंच के कैलाश यादव एवं डॉ मुज़फ्फर हुसैन, डोरंडा सचिवालय, झमुमो नेत्री डॉ महुआ मांजी, डोरंडा गद्दी पंचायत आदि ने चादरपोशी की। डोरंडा ग्वाला टोली की तरफ से 151 चादर चढ़ाई गई। सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के महासचिव अकिलुर्रह्मान ने भी चादर पोशी की। सुबह से देर रात तक दरगाह कमेटी द्वारा लंगर चलता रहा। दरगाह कमेटी के अध्यक्ष हाजी रऊफ गद्दी, महासचिव मो फ़ारूक़, प्रवक्ता जावेद खान गद्दी ने बताया कि उर्स के आखरी दिन ख़ानक़ाही कव्वाली भी हुई। रांची और इसके आसपास के कई क्षेत्र से चादर निकली और बाबा के मजार पर चादर पोशी की गई। विभिन्न तंजीम संगठन के द्वारा भी लंगर बंटता रहा। आखरी दिन कुल व फातेहा खानी, मीलाद, तिलावत व पंज सूरह पढ़कर हजऱत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा रहमतुल्लाह की रूह-ए-पाक को नजर किया गया। मौके पर कमेटी के संरक्षक आसिफ अली, शाकिर अली, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष कमाल खान, कमेटी के अध्यक्ष हाजी रऊफ गद्दी, महासचिव मो फारूख, उपाध्यक्ष हाजी जाकिर, इरफान खान, ऑडिटर शराफत हुसैन गद्दी एवं प्रवक्ता जावेद अहमद खान गद्दी, उप सचिव शोएब अंसारी, अली अहमद, पार्षद नसीम उर्फ पप्पू गद्दी, संपा गद्दी, इमामुद्दीन गद्दी ,गुलाम खाजा, ताजुल, मो रब्बानी, अतीकुर्रहमान गद्दी, मंजूर हबीबी, इकबाल राइन, हाजी मुस्ताक, सैफ अली, हाजी मुख्तार कुरैशी, मो मंसूर, बबलू पंडित, नईम उल्ला खान, काजी मसूद फरीदी, शाहजाद बबलू, मो नक़ीब, अब्दुल मन्नान, मो हुसैन, सोहेल अख्तर, मो शाहिद, मो साज़िद, अफरोज उर्फ गुड्डू एवं मोहम्मद नसरुद्दीन ,नदीम मुन्ना, मुन्ना गद्दी, अशफर खान, अकीलुर्रह्मान, नेहाल अहमद, नौशाद, ज़फर आलम खान गोल्डी, आदि ने कमेटी के कार्य में अपना सहयोग दिया। इस मौके पर अब्दुल मनान, अब्दुल ख़ालिक़, मो फ़ारूक़, आफताब, लाडले खान, नवाब चिश्ती, मो मुश्ताक़, नेहाल अहमद, इमरान रज़ा अंसारी, शहज़ाद कुरैशी, साजिद उमर, नदीम खान, मो बाबर, कलीम गद्दी, अब्दुल वाहिद, मो शफीक, शोएब अख्तर,हैदर गद्दी, इरफान गद्दी,मो मोख्तार, अदि शामिल हुए।