Home > Health > रांची के हटिया स्टेशन पर तीन दर्जन से अधिक यात्री मिले कोरोना संक्रमित

रांची के हटिया स्टेशन पर तीन दर्जन से अधिक यात्री मिले कोरोना संक्रमित

रांची के हटिया स्टेशन पर तीन दर्जन से अधिक यात्री मिले कोरोना संक्रमित

न्यूज बी रिपोर्टर, रांची : राजधानी में कोरोना के मरीजों के मिलने का सिलसिला तेज हो गया है। रविवार को भी हटिया रेलवे स्टेशन पर कोरोना के 36 मरीज मिले हैं। सभी मरीज अपने घर चले गए। शनिवार को भी इस स्टेशन पर कोरोना के 55 मरीज मिले थे। ये मरीज भी वहां से चले गए थे। रास्ते में जिस वाहन से इन्होंने सफर किया सब को संक्रमित करते हुए गए होंगे। इसलिए रांची में अब कोरोना का खतरा बढ़ रहा है।
रविवार को हटिया स्टेशन पर कुल 1698 यात्रियों की जांच की गई, जिसमें 870 यात्रियों का आरटीपीसीआर व 828 यात्रियों का एंटीजन जांच किया गया। इसमें 36 यात्री कोरोना संक्रमित मिले। वहीं हटिया स्टेशन पर 23 अक्तूबर को 60 कोरोना संक्रमित मिले थे। दूसरी तरफ रांची रेलवे स्टेशन पर रविवार को कुल 2396 यात्रियों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 1215 आरटीपीसीआर, 1181 एंटीजन जांच की गई, इसमें 08 यात्री कोरोना संक्रमित मिले। बताया जा रहा है कि उडीसा से आने वाली ट्रेन में सर्वाधिक कोरोना संक्रमित यात्री मिले। ऐसे में स्टेशन पर भी पहले की तुलना थोड़ी संख्ती बरती जा रही है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!