अरगोड़ा चौक पर नशे में धुत पिकअप वैन चालक ने ट्रैफिक सिपाही को कुचल कर मार डाला, गिरफ्तार
न्यूज बी रिपोर्टर, रांची: राजधानी के अरगोड़ा चौक पर रविवार की दोपहर एक व्यक्ति को टक्कर मार कर भाग रही अनियंत्रित पिकअप वैन चालक रामगढ़ के रहने वाले राजू कुमार ने ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस को कुचल डाला। पुलिस से बचने की कोशिश में नशे में धुत ड्राइवर ने बीच चौराहे पर ट्रैफिक जवान पर गाड़ी चढ़ा दी। पिकअप वैन चढ़ने के बाद ट्रैफिक जवान धीरेंद्र कुमार राय गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उनके सीने पर पिकअप वैन का पहिया चढ़ गया था। दर्द से छटपटा रहे जवान को आनन फानन में ऑटो में लादकर नजदीक के गुरुनानक अस्पताल ले जाया गया। यहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद ड्राइवर पिकअप वैन लेकर डीबडीह की ओर भागा। मगर, करीब एक किलोमीटर दूर डीबडीह पुल से ठीक पहले पिकअप वैन का एक्सल टूट जाने से गाड़ी खड़ी हो गई। दुर्घटना में चालक भी घायल हो गया। इससे पहले की वो भागने की कोशिश करता, पीछा करते हुये चार-पांच बाइक सवार राहगीर वहां पहुंचे और आरोपित ड्राइवर को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। राजू रामगढ़ के गोला के सरला गांव का रहने वाला है। दुर्घटना में उसे भी हल्की चोट आई है। प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है। जवान के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कमड़े से सामान उठाकर जमशेदपुर जा रहा था पिकअप
पुलिस पूछताछ में आरोपित चालक राजू ने बताया कि रातू के कमड़े स्थित एक होलसेल गोदाम से सरसो तेल, चिप्स आदि लेकर जमशेदपुर पहुंचाना था। हरमू रोड होते हुये अरगोड़ा चौक पहुंचा। वहां से उसे कडरू की ओर मोड़ना था लेकिन गलती से सीधे डिबडीह की ओर बढ़ा दिया। चौक के मध्य से दो-तीन कदम आगे जाने पर पिकअप वैन को स्लो कर एक राहगीर से कडरू का रास्ता पूछा। राहगीर के बताने पर बैक कर कडरू की ओर मोड़ रहा था । बैक करने के क्रम में एक व्यक्ति को धक्का लग गया। यह देखकर मौके पर मौजूद ट्रैफिक जवान धक्का मार दिया, धक्का मार दिया…रुको-रुको…की आवाज लगाते हुये पिकअप वैन के सामने आकर रोकने की कोशिश की। हालांकि, नशे में धुत्त चालक रुकने के बजाय जवान को कुचलते हुये डिबडीह की ओर भागने लगा।
पलामू के रहने वाले थे मृत जवान
मृत जवान धीरेंद्र कुमार राय मूलरूप से पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के भंगा के रहने वाले थे। राजधानी में सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के अल्कापुरी में पत्नी और दो बेटो के साथ किराये की मकान में रहते थे। उनका एक बेटा 22 साल का जबकि दूसरा बेटा 17 साल का है। दोनों बेटा अभी पढ़ाई करते हैं। बता दें कि ट्रैफिक जवान 2018 से ट्रैफिक ड्यूटी में थे।