आटो से महिलाओं का गहना चोरी करने वाली चर्चित हसीना गिरफ्तार
बोकारो की रहने वाली है हसीना बानो, राजधानी में कई घटनाओं को दिया है अंजाम
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : राजधानी की पुलिस की नाक में दम करने वाली शातिर अपराधियों में शुमार हसीना बानो को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चर्चित हसीना को बोकारो से गिरफ्तार किया है। हसीना ने 13 अक्टूबर को नागा बाबा खटाल से काठी टांड़ जा रही एक महिला का सोने का जेवर और नकदी पार कर दिया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए हसीना की पहचान की और इसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा।
बूटी मोड़ की रहने वाली आशा कुमारी नागा बाबा खटाल से काठीटांड़ जाने के लिए ऑटो में बैठी थी। वो जब रास्ते में ही थी तभी देखा कि उसका सामान गागब है। उसके सोने के गहने और रुपये चोरी हो गए थे। आशा कुमारी रोती बिलखती कोतवाली पहुंची। पुलिस ने आशा देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि उस आटो में हसीना बानो भी बैठी है। इसके बाद पुलिस को पक्का हो गया कि चोरी की इस घटना को हसीना बानो ने ही अंजाम दिया है। इसके बाद पुलिस ने बोकारो जिला के पेटरवार थाना के लोकइया गांव में छापामारी कर हसीना बानो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से 24 हजार रुपये और चोरी गए सोने के गहनों को बरामद कर लिया है।
15 साल पहले उतरी थी जुर्म की दुनिया में
कोतवाली के थाना प्रभारी शैलेश कुमार को पूछताछ में हसीना बानो ने बताया कि वो यात्री के साथ बातचीत कर घुलमिल जाती है। इसके बाद मौका पाते ही उसका सामान पार कर देती है।
————-
कई बार जेल जा चुकी है हसीना :
बोकारो की रहने वाली हसीना बानो का आपराधिक इतिहास है। वो बोकारो से आकर रांची में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देती है। वो लालपुर इलाके में अधिक सक्रिय रही है। उस पर डोरंडा, लालपुर, लोअर बाजार और सदर थाना क्षेत्र में चोरी के मामले दर्ज हैं। लालपुर थाना क्षेत्र में हसीना पर चोरी के चार मामले दर्ज हैं। जबकि डोरंडा बाजार थाने में एक मामला है।
आटो व बस स्टैंड पर यात्रियों को बनाती है निशाना
बोकारो के कई दुकानदारों के नाम आए सामने : वो चोरी का माल बोकारो में ही खपाती है। कई दुकानदारों के नाम उसने पुलिस को बताए हैं। पुलिस अब इन दुकानदारों की टोह में लग गई है। इन दुकानदारों पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।