Home > Health > खेल खेल में बच्चे के गले में फंस गई थी सीटी, रिम्स के डॉक्टरों ने बचाई जान

खेल खेल में बच्चे के गले में फंस गई थी सीटी, रिम्स के डॉक्टरों ने बचाई जान

खेल खेल में बच्चे के गले में फंस गई थी सीटी, रिम्स के डॉक्टरों ने बचाई जान

न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची :
रिम्स के डॉक्टरों ने पश्चिमी सिंहभूम के सोनवा प्रखंड के बच्चे डैनियल सोय की जान बचाई। डेनियल सोय के गले में खेल खेल में सीटी फस गई थी। पश्चिम सिंहभूम के अस्पताल में उसका इलाज नहीं हो पाया। तो परिजन उसे लेकर रांची के रिम्स आए जहां डाक्टरों ने बच्चे की जान बचाई।
सीटी की लंबाई करीब तीन इंच थी। सीटी फंस जाने के बाद बच्चे को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। रिम्स में डाक्टरों ने इंडोस्कोपी विधि से बच्चे के गले में फंसी सीटी निकाली। इस तरह बच्चे की जान बचाई गई। डाक्टरों ने बताया कि बच्चे के गले में दो हफ्ते से सीटी फंसी थी।
डा हरिंद्र बिरूआ ने कहा कि बच्चे के सांस की नली में जख्म हो गया था। आपरेशन में एक घंटे लग गए। उन्होंने बताया कि बार बार इंडोस्कोपी के दौरान बच्चे की सांस कम हो जा रही थी, जिस कारण काफी परेशानी हुई। पर जब बच्चे के गले से सीटी निकली तो लंबाई देखकर सभी दंग रह गए। साथ ही डाक्टरों ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों को इस तरह का खिलौना देने से परहेज करें। आपरेशन में शिशु रोग विभाग के एचओडी हिरेंद्र बिरुआ के साथ श्याम सुंदर साहू, डा अभिषेक कुमार सिंह, डा शिशिर कुमार, डा प्रिया शालिनी लकड़ा और डा अकरम जिया की भागीदारी रही। ऑपरेशन में सबसे महत्वपूर्ण योगदान डा एनेस्थेसिया की पूरी टीम डा रमेश खरवार, डा असीम, डा अनुप्रिया, डा श्रवण और डा रोमी मौजूद थे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!