कैप्टन के गोल से जीता पंजाब, 2-1 से हारा कर्नाटक
न्यूज़ बी रिपोर्टर, सिमडेगा:11वीं हाकी इंडिया जूनियर नेशनल वीमेन चैंपियनशिप के तीसरे दिन पांचवे मैच में पंजाब की टीम ने कैप्टेन की गोल की बदौलत मजबूत कर्नाटक की टीम को 2-1 से पराजित किया। पंजाब की टीम की ओर से कप्तान हरप्रीत ने 33वें एवम 49वें में गोल की तो दूसरी ओर कर्नाटक की टीम से जाह्नवी ने 37वें मिनट में गोल की।इस कांटे की टक्कर में पंजाब की टीम ने कर्नाटक को 2-1 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया।इधर जीत मिलते ही पंजाब टीम में खुशी की लहर दौड़ गई।कप्तान हरप्रीत ने कहा कि टीम की सभी खिलाड़ियों ने जीत के लिए पुरजोर कोशिश की,यही कारण है कि पंजाब की टीम जीत मिली।टीम आगामी मैच में भी जीत हासिल करने के उद्देश्य लेकर उतरेगी।
हरप्रीत ने बताया कि उसका लक्ष्य है इंडिया टीम से खेले व देश के लिए मेडल लाए।