Home > Health > 12 हजार के लिए बच्चे को तीन दिन तक अस्पताल में बनाया बंधक

12 हजार के लिए बच्चे को तीन दिन तक अस्पताल में बनाया बंधक

12 हजार के लिए बच्चे को तीन दिन तक अस्पताल में बनाया बंधक

परिजन का आरोप : पैसे नहीं रहने के कारण बंधक बनाया

न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची :
राजधानी स्थित रानी हॉस्पिटल में दस वर्षीय एक बच्चा ललित सागर को 12 हजार रुपये की कमी को लेकर तीन दिनों तक अस्पताल में ही रहना पड़ा। स्वजनों ने अस्पताल प्रबंधक पर बंधक बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि करीब 92 हजार रुपये का बिल बनाया गया था, जिसमें से 12 हजार रुपये उनके पास नहीं था। बार-बार कहने के बाद भी उनके बच्चे को अस्पताल से छोड़ा नहीं गया। जिसके बाद उसने तीन दिनों में किसी तरह 10 हजार रुपये का इंतजाम किया और उसे जमा किया। लेकिन इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने उन तीन दिनों का भी पैसा जोड़कर बाकी रकम की मांग करने लगा। जिसके बाद परिजन ने इसका विरोध करना शुरू किया। परिजन शिशुपाल ने बताया कि बच्चे को बंधक बनाकर घर नहीं जाने दिया जा रहा है। गरीबों के लिए अस्पताल की ओर से कोई सुविधा उपलब्ध नहीं करायी जाती है।
इधर, अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि किसी भी मरीज को इलाज के बाद बिल जमा करना ही है। डा राजेश ने बताया कि इलाज करवाने के बाद ऐसे कुछ लोग पैसा देना ही नहीं चाहते। जबकि उन्हें हर चीज की जानकारी दी गई। इसके बाद भी पैसा देने से इन्कार कर रहा है और नर्सिंग स्टॉफ व कर्मियों से हो-हंगामा कर रहा है। ऐसे में उसकी मदद भी कैसे की जाए।
अस्पताल के पीआरओ टुनटुन बताते हैं कि मरीज को भर्ती होने के बाद ही खर्च की जानकारी दी गई थी। जिसके बाद मरीज के परिजन ने कहा था कि आप इलाज करें, पैसे की चिंता ना करें। तीन दिन पहले उसकी छुट्टी हो गई, जिसके बाद परिजन यह बोलकर अस्पताल से निकला कि वो घर जा रहा है पैसे का इंतजाम करने के लिए। इसमें बंधक जैसी कोई बात ही नहीं है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!