गोलमुरी पुलिस लाइन में मनाया गया पुलिस संस्मरण दिवस, नम आंखों से शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
न्यूज़ बी रिपोर्टर जमशेदपुर : गोलमुरी पुलिस लाइन में गुरुवार को पुलिस संस्मरण दिवस या शहीद दिवस मनाया गया। इस मौके पर देश की सुरक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई। गोलमुरी पुलिस लाइन में एसएसपी डॉ एम तमिल वणन और सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी थे। तमिल वणन और पुलिस अधिकारियों ने भारत-चीन सीमा में सुरक्षा के दौरान अपनी जान गंवाने वाले जवानों को याद किया। शहीदों की याद में शस्त्र झुकाए गए और शहीद जवानों को सलामी दी गई। साल 2020-21 में भारत में 377 पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों की मौत हुई है। इन सभी को श्रद्धांजलि दी गई। दूसरी तरफ टाटानगर रेलवे स्टेशन एसपी ऑफिस में एक कार्यक्रम आयोजित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक रेल जमशेदपुर हिमांशु चंद्र माजी के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।